कमीशनखोरी को लेकर प्रधानाध्यापक व प्रधान में जूतम-पैजार, दोनों पक्षों ने थाना घेरा

Uncategorized

शमशाबाद (फर्रुखाबाद): विकासखण्ड शमशाबाद क्षेत्र के ग्राम ख्वाजा अहमदपुर कटिया की प्रधान वीना देवी के पति मानसिंह व प्रधानाध्यापक शरद कुमार में कमीशन को लेकर जमकर मारपीट हुई। बाद में प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलामंत्री राकेश कुमार यादव के साथ शिक्षक शमशाबाद थाने पहुंचे जहां पर बाद में ब्लाक में चल रही बैठक से उठ कर अनेक प्रधान भी शमशाबाद थाने पहुंचे। थाने में भी दोनो पक्षों में जमकर कहासुनी हुई। यहां भी मारपीट की नौबत आते देख पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर रखकर कार्रवाई का आश्वासन देकर भीड़ को चलता कर दिया।

ग्राम पंचायत ख्वाजा अहमदपुर कटिया में प्राथमिक विद्यालय में दो अतिरिक्त कक्षों के निर्माण के लिए कुल चार लाख दो हजार रुपये स्वीकृत किये गये। जिनमें से दो लाख एक हजार रुपये निकाले भी जा चुके हैं। तहरीर के अनुसार बीते कुछ दिनों से प्रधान वीना देवी के पति मानसिंह राजपूत प्रधानाध्यापक शरद कुमार से निर्माण कार्य में कमीशन के तौर पर 20 हजार प्रति कक्ष की दर से कमीशन मांग रहे हैं। मना करने पर कहते हैं कि यही रेट चल रहा है, चाहे जिस प्रधान से पूछ लो। जिस पर प्रधानाध्यापक ने यह कहकर कमीशन देने से मना कर दिया कि जिलाधिकारी की गुणवत्ता को लेकर काफी सख्ती है, आरईएस के जेई से जांच भी करायी जा रही है, इसलिये कमीशन देपाना संभव नहीं हैं। इसी बात को लेकर प्रधान पति व प्रधानाध्यापक में जमकर मारपीट हुई।

गुस्साये प्रधानाध्यापक ने प्रधान द्वारा मारपीट किये जाने की शिकाय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विजय बहादुर से की। प्राथमिक शिक्षक संघ के मंत्री राकेश कुमार यादव ने तमाम शिक्षकों के साथ मिलकर थाना शमशाबाद पहुंचे। उधर प्रधान संघ की अध्यक्ष सरोज कुमारी अपने 30-40 प्रधानों के साथ थाना पहुंची। शिक्षक पहले ही थाना पहुंच चुके थे। प्रधान जब पहुंचे तो दोनो पक्ष थाने में ही भिड़ गये। यह देख पुलिस ने दोनो को बाहर निकलने को कहा। शमशाबाद पुलिस ने दोनो पक्षों से अपनी अपनी तहरीर देने को कहा। दोनो पक्ष तहरीर देकर वापस हो गये।

जानकारी के अनुसार प्रधान व प्रधानाध्यापक में पूरा विवाद विद्यालय भवन निर्माण में कमीशन को लेकर चला आ रहा है। प्रधान का कहना है कि उन्होंने 90 हजार रुपये का मैटेरियल लगा दिया है। जबकि यह बात प्रधानाध्यापक मानने को तैयार नहीं है। इसी बात पर प्रधान ने पूरा ब्यौरा प्रधानाध्यापक से मांग दिया।

प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष विजय बहादुर यादव ने बताया कि वह आज लखनऊ में हैं। बुधवार को झंडारोहण के उपरांत कार्यकारिणी की बैठक कर अग्रिम कार्रवाई की रणनीति पर विचार किया जायेगा।