पुलिस ने हरी लकड़ी से भरी ट्राली पकड़ी, लेनदेन पर मामला अटका

Uncategorized

फर्रुखाबाद: थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के गुरुगांवदेवी मंदिर के पास हरी लकड़ी से भरी एक ट्राली के साथ पुलिस ने ठेकेदार व चालक को गिरफ्तार कर लिया। लेकिन पुलिस मामले को ले देकर निबटाने के चक्कर में मामले को अब तक लटकाये हुए है।

रविवार दोपहर बाद पुलिस को सूचना मिली कि हरी लकड़ी से भरी ट्रैक्टर ट्राली गुरुगांवदेवी मंदिर की तरफ आ रही है। सूचना पर थाने से दो सिपाही ट्राली का पीछा करने लगे और उसे गुरुगांवदेवी मंदिर के पास पकड़ लिया। पकड़े गये ट्रैक्टर चालक रवीश पुत्र रामसिंह निवासी आवाजपुर के अलावा लकड़ी का ठेकेदार रफीक निवासी तुर्कीपुर को हिरासत में लेकर हवालात में डाल दिया।

ड्राइवर रवीश ने बताया कि ट्रैक्टर मऊदरवाजा निवासी आदेश का है। पुलिस ट्रैक्टर व लकड़ी से भरी ट्राली को थाने ले आयी। लेकिन तब तक सूचना मिलने पर अवैध लकड़ी के कई ठेकेदार थाने पहुंच गये। पुलिस मामले को बताने में टाल मटोल करती नजर आयी। पुलिस का कहना था कि ट्राली को कुछ समय बाद छोड़ दिया जायेगा। लेकिन यह पूछने पर कि ट्राली अगर अवैध नहीं थी तो उसे पकड़ा क्यों गया इस पर पुलिसकर्मी अपनी बगलें झांकने लगे। फिलहाल खबर लिखे जाने तक पुलिस व लकड़ी ठेकेदारों में जेब गरम करने को लेकर समझौते की बात चल रही थी।