सलमान खुर्शीद ने किया डायरिया प्रभावित रायपुर का दौरा

Uncategorized

कायमगंज (फर्रुखाबाद): केन्द्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद ने अपनी पत्नी लुईस खुर्शीद व समर्थकों के साथ डायरिया से पीड़ित ग्राम रायपुर में पहुंचकर ग्रामवासियों के हालचाल लिए। डायरिया से मरने वालों के घर जाकर उन्होंने सांत्वना दी व उनके दुख में धैर्य बंधाया। ग्रामीणों की शिकायत पर मंत्री ने जिलाधिकारी से इस सम्बंध में बात करने का भरोसा दिलाया। वहीं ग्रामीणों से कहा कि वे दिल्ली से पहुंचकर डायरिया पीड़ितों के इलाज के लिए दिल्ली से स्वास्थ्य टीम भेजेंगे।
कानून मंत्री से रायपुर गांव निवासी अशरफ मुल्ला जी से शिकायत की कि हमारे परिवार में चार बच्चे हैं वह भी डायरिया रोग से पीड़ित हैं। कायमगंज सरकारी अस्पताल के चिकित्सा कर्मियों द्वारा लापरवाही बरते जाने से गांव के लोगो की जान को खतरा पैदा हो गया है। उन्होने कहा कि प्राइवेट चिकित्सकों से भले ही महंगा इलाज हो रहा है लेकिन वे सरकारी अस्पताल से अच्छे हैं।

रायपुर निवासी शीला देवी, मनोरमा, सरस्वती, मुन्नालाल गांव की बदहाल सफाई व्यवस्था का दुखड़ा रोते हुये बताया कि गांव में दो सफाई कर्मी नियुक्त हैं लेकिन वे कभी भी गांव में फैली कूडे की गंदगी को साफ करने नहीं आते हैं। कीचड से बजबजाती नालियों से उठने वाली संडाध से यहां के वाशिंदों का बुरा हाल है। दूषित पेयजल आपूर्ति की जाने वाली टंकी को बंद कर दिया गया। इस टंकी के पाइप फटे होने से दूषित पानी की आपूर्ति की गयी। जिससे लोग डायरिया रोग से ग्रसित हो गये।

श्री खुर्शीद ग्रामीणों की समस्या सुनकर भावुक होते हुये बोले कि मै इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी से बात करूंगा। अगर समस्या का समाधान न हुआ तो दिल्ली पहुंचकर एक चिकित्सीय टीम रायपुर के लिए रवाना की जायेगी। जिससे यहां के पीड़ित लोगों का बेहतरीन इलाज हो सके।