सिवारा । ( फर्रुखाबाद ) कम्पिल थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम सभा सिवारा खास का मजरा नगला भूड़ निवासी मुन्नालाल का 17 वर्षीय पुत्र प्रदीप कुमार गुरुवार सुवह घर से दाखिला लेने के लिये तीन किलोमीटर दूरी पर पडोसी गांव गौरखेडा के एक प्राईवेट स्कूल जाते वक्त गायब हो गया ।
प्रदीप कुमार बीती 09 जुलाई को गुरुवार सुवह पैदल घर से गांव गौरखेडा के एक प्राईवेट स्कूल मेँ दशवीँ कक्षा मेँ एडमिशन कराने जा रहा था । वही प्रदीप ने दीनानाथ मढी चौराहा सिवारा पर पहले से मौजूद खडे बडे भाई संजू से कक्षा मे एडमिशन कराने के लिये करीब 10 बजे एक हजार रुपये लिये और गौरखेडा स्कूल की ओर को चला गया । परिजन ने बताया कि गुरुबार दोपहर बाद हुई मूशलाधार बारिश से उन्हे अनुमान था कि रास्ते मेँ कही भीगने से बचने के लिये रुक गया होगा । परन्तु जब रात अंधेरा होने के बाद भी प्रदीप जब घर बापस नही आया तो पिता मुन्नालाल ने खोजबीन करने के बाद स्कूल अध्यापक व रिश्तेदारी मेँ फोन कर जानकारी ली कही पर कोई पता न लगा तो शुक्रवार सुबह घर से गायव हुये प्रदीप के पिता मुन्नालाल ने खोजबीन मे लगे अन्य दर्जनोँ लोगोँ के साथ मिल पुत्र के गायब होने की मौखिक सूचना सिवारा चौकी पुलिस को दी ।
ऊधर गौरखेडा स्कूल के अध्यापक रवेन्द्र सिँह ने पूछे जाने पर बताया कि छात्र स्कूल नही आया है । मुन्नालाल अपने तमाम रिश्तेदारोँ व ग्रामीणोँ की मदद से लापता किशोर का सुराग लगाने मेँ जुटे है । अभी तक पुलिस टस से मस नही हुई है ।