मिड डे मील: महंगाई के कारण तहरी से आलू गायब

Uncategorized

कमालगंज (फर्रुखाबाद): सर्व शिक्षा अभियान के अन्तर्गत चलायी जा रहीं सरकार की योजनायें मिड डे मील व छात्रवृत्ति का बच्चों को पूरा लाभ न मिलने से छात्रों की उपस्थिति पर काफी असर पड़ता दिखायी दे रहा है। मिड डे मील के नाम पर अब तक मात्र आलू चावल पीले करके ’तहरी’ परोसी जाती रही है लेकिन अब आलू पर आयी महंगाई के बाद विद्यालयों में मिड डे मील के अन्तर्गत बनने वाली तहरी से आलू गायब हो गया है। अब बच्चों को मात्र पीले चावल ही उबालकर दिये जा रहे हैं। वहीं अल्पसंख्यक छात्रों को छात्रवृत्ति दो वर्ष से न मिल पाने से भी उपस्थिति संख्या घट गयी है।  
विकासखण्ड कमालगंज के प्राथमिक विद्यालय गौसपुर में घटिया मिड डे मील व अल्पसंख्यक छात्रों को छात्रवृत्ति न मिलने से 186 पंजीकृत बच्चों में मात्र 68 बच्चे उपस्थित रह गयी है। सहायक अध्यापक हसीन खां ने बताया कि हमारे स्कूल में दो वर्ष से अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति नहीं दी गयी है। जिससे बच्चों के अभिभावक शिक्षकों पर आरोप लगा रहे हैं कि उन्होंने छात्रवृत्ति खा ली है।

इस सम्बंध में ग्राम प्रधान इमरान अली व खण्ड शिक्षा अधिकारी सुमित वर्मा को कई बार अवगत कराया इसके बावजूद छात्रवृत्ति का वितरण नहीं किया गया। जिससे दिन पर दिन बच्चों की उपस्थिति में गिरावट आ रही है। शिक्षक का कहना है कि 100 से अधिक अल्पसंख्यक समुदाय के बच्चे पढ़ने आते थे लेकिन छात्रवृत्ति न मिलने से उपस्थिति संख्या घट गयी है।

वहीं विद्यालय की रसोइया रामबेटी, सीमाबेगम, चम्पादेवी का पांच माह से मानदेय नहीं मिला। तीनो रसोइया विधवा हैं जिनके छोटे-छोटे बच्चे हैं। मानदेय न मिलने से रसोइयों को परिवार चलाने में बहुत दिक्कत आ रही है।