समायोजन का खेल: कहीं एक से अधिक विज्ञान शिक्षक, कहीं एक भी नहीं

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भगवत पटेल द्वारा विगत 31 जुलाई को 144 पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में एक- एक विज्ञान शिक्षकों की नियुक्ति के लिए जारी की गयी समायोजन सूची में तीन पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में एक से अधिक विज्ञान शिक्षकों को समायोजित किया गया है। विकासखण्ड कमालगंज के पूर्व माध्यमिक विद्यालय रामपुर माझगांव में सीमा यादव विज्ञान शिक्षिका थीं जिनका समायोजन दुर्गम क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय चौकी रघुनंदनपुर (कमालगंज) में किया गया है। पूर्व माध्यमिक विद्यालय चौकी रघुनंदनपुर में कार्यरत विज्ञान शिक्षक राजीव पाण्डेय को पूर्व माध्यमिक विद्यालय रामपुर माझगांव में विज्ञान शिक्षक पद पर भेजा गया है। चौकी रघुनंदनपुर एवं रामपुर माझगांव विद्यालयों के विज्ञान शिक्षकों की अदला बदली के साथ राजेपुर विकास क्षेत्र के दुर्गम एवं कटरी में स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय परम नगर के प्रधानाध्यापक श्रीकृष्ण यादव जो विज्ञान शिक्षक हैं को भी पूर्व माध्यमिक विद्यालय रामपुर माझगांव (कमालगंज) में समायोजित किया गया है। पूर्व माध्यमिक विद्यालय रामपुर माझगांव में एक से अधिक शिक्षक तैनात हो गये हैं।

शमशाबाद विकासखण्ड के पूर्व माध्यमिक विद्यालय रमापुर जसू में पहले से ही इंटर विज्ञान योग्यताधारी शिक्षक अतहर खां तैनात थे, यहां शमशाबाद विकासखण्ड के ही पूर्व माध्यमिक विद्यालय कलुआपुर सानी के अखिलेश कुमार एवं प्राथमिक विद्यालय अलियापुर के प्रधानाध्यापक अनिल कुमार को विज्ञान शिक्षक पद पर भेजे जाने से तीन विज्ञान शिक्षक हो गये हैं।

राजेपुर विकासखण्ड के पूर्व माध्यमिक विद्यालय गूजरपुर पमारान में तैनात विज्ञान शिक्षक परवेज नईम अंसारी का समायोजन कायमगंज विकासखण्ड के पूर्व माध्यमिक विद्यालय मंतपुरा में किया गया है। यहां तैनात मंजुल कृष्ण को पूर्व माध्यमिक विद्यालय गूजरपुर पमारान (राजेपुर) में विज्ञान शिक्षक पद पर समायोजित किया गया है। पूर्व माध्यमिक विद्यालय मंतपुरा (कायमगंज) एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय गूजरपुर पमारान (राजेपुर) के विज्ञान शिक्षकों के पारस्परिक स्थानांतरण के साथ ही कायमगंज विकासखण्ड के प्राथमिक विद्यालय भरतूपुर के प्रधानाध्यापक उमेशचन्द्र को भी विज्ञान शिक्षक पद पर राजेपुर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय रतनपुर पमारान में भेजे जाने से एक से अधिक विज्ञान शिक्षक तैनात हो गये हैं।

विकास खंड कमालगंज के अजीजलपुर में तैनात विज्ञान शिक्षक रामसिंह शाक्य के पहले से कार्यरत होते हुए भी यहां पर पूर्व माध्यामिक विद्यालय बहोरिकपुर से पुष्पा त्रिपाठी को यहां तैनात कर दिया गया है। अजीजलपुर में अब दो विज्ञान शिक्षक तैनात हो गये हैं।

इसके विपरीत लगभग आधा दर्जन पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत एकल विज्ञान शिक्षक का भी समायोजन दूसरे विकासखण्ड में किये जाने एवं उस विद्यालय में दूसरे विज्ञान शिक्षक को न भेजे जाने से यह विद्यालय विज्ञान शिक्षक विहीन हो गये हैं। नबावगंज विकासखण्ड के पूर्व माध्यमिक विद्यालय दूदेमई सलेमपुर के एकल विज्ञान शिक्षक धीरज यादव का समायोजन दूसरे विकासखण्ड शमशाबाद के पूर्व माध्यमिक विद्यालय बरई एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय कुरार (नबावगंज) के एकल विज्ञान शिक्षक अजीत कुमार यादव का समायोजन दूसरे विकासखण्ड के पूर्व माध्यमिक विद्यालय नैगवां (शमसाबाद) में किये जाने व नबावगंज के पूर्व माध्यमिक विद्यालय दूंदेमई सलेमपुर एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय कुरार में दूसरे विज्ञान शिक्षक का समायोजन न होने से अब यह विज्ञान शिक्षकविहीन हो गये हैं। इसी प्रकार कायमगंज विकासखण्ड के पूर्व माध्यमिक विद्यालय नीवलपुर में तैनात एकल विज्ञान शिक्षक प्रभाष यादव का समायोजन दूसरे विकासखण्ड मोहम्मदाबाद के पूर्व माध्यमिक विद्यालय नगला हिलकी में किया गया है। पूर्व माध्यमिक विद्यालय नीवलपुर में कला शिक्षक तो भेजा गया लेकिन दूसरे विज्ञान शिक्षक के न भेजे जाने से विज्ञान शिक्षण प्रभावित होगा।

राजेपुर विकासखण्ड के पूर्व माध्यमिक विद्यालय रतनपुर पमारान के एकल विज्ञान शिक्षक फूल सिंह राजपूत का समायोजन दूसरे विकासखण्ड कमालगंज के पूर्व माध्यमिक विद्यालय दरौरा में किये जाने व पूर्व माध्यमिक विद्यालय रतनपुर पमारान (राजेपुर) में किसी अन्य शिक्षक को न भेजे जाने से विज्ञान शिक्षक विहीन हो गया है।

इसी के साथ पूर्व से ही एक से अधिक विज्ञान शिक्षकों वाले कई पूर्व माध्यामिक विद्यालयों से इन शिक्षकों का समायोजन ही नहीं किया गया है। उदाहरण के तौर पर शमसाबाद विकास खंड के कटरी तौफीक (गढिया हैबतपुर) में प्रधानाध्यापक रियासत अली विज्ञान शिक्षक हैं। इसी विद्यालय में दूसरे विज्ञान शिक्षक राकेश चंद्र का समायोजन नहीं किया गया।