कमालगंज (फर्रुखाबाद): जनपद में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए जलनिगम की ओर से 17 करोड़ एक लाख पांच हजार रुपये में 22 टंकियां बनवाने के लिए ठेके दिये गये थे। जिनमें से कई टंकियों को मानकों की धता बताकर निर्माण तो करा दिया गया लेकिन ये टंकियां इतनी जर्जर अवस्था में हैं कि इनमें पहली बार पानी भरने पर ही झर झर झरने की तरह टपकने लगीं।
कमालगंज क्षेत्र के ग्राम भोजपुर में दो साल पहले जलनिगम द्वारा एक टंकी का निर्माण कराया गया था। जिसमें आज तक पानी नहीं भरा गया। शुक्रवार को टंकी में पहली बार पानीभरा गया। टंकी का इतना बुरा हाल है कि झर झर झरने की तरह पूरी टंकी टपक रही है। टंकी पर चढ़ने के लिए बनाया गया जीना भी जर्जर हो गया है व पूरी तरह से चटख गया है। आपरेटर आवास भी चटका हुआ है। टयूबेल रूम में कई दरारें पड़ गयीं हैं।
70 लाख रुपये की लागत से बनवायी गयी इस टंकी में पहली बार पानी भरने पर इसकी हकीकत का पर्दाफास हो गया। भोजपुर टंकी के आपरेटर कुंजबिहारी पुत्र सियाराम ने बताया कि शुक्रवार को पहली बार टयूबवेल चलाकर टंकी भरी तो टंकी से झरने की तरह पानी निकलने लगा। जगह-जगह पर चटख भी गयी है।