कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद ने साफ शब्दों में कहा है कि आज पार्टी दिशाहीन हो गई है। अब सिर्फ राहुल गांधी से ही उम्मीद बची है।
खुर्शीद ने कहा कि कांग्रेस की सबसे बड़ी समस्या यह है कि उसके पास राहुल गांधी जैसे युवा नेता की ओर से कोई वैचारिक दिशा निर्देश नहीं आ रहे हैं।
खुर्शीद ने कहा कि राहुल के आइडिया और विचार केवल चुनाव के दौरान आते हैं। यह हम सब के लिए इंतजार करने का वक्त है। खुर्शीद का कहना है कि कांग्रेस के पास इंतजार करने के सिवाय और कोई रास्ता नहीं है।
सलमान खुर्शीद कहते हैं कि यूपीए2 में राजनीति और गवर्नेंस आपस में मिक्स हो गई है। यह एक चिंतनीय स्थिति है। ऐसी स्थिति से सिर्फ कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ही छुटकारा दिला सकती हैं। सिर्फ सोनिया ही इतनी ऊंचाई पर हैं। प्रधानमंत्री सरकार चला सकते हैं लेकिन वह मंच तैयार नहीं कर सकते। यह काम सिर्फ सोनिया ही कर सकती हैं।
जब कानून मंत्री से देश की गिरती आर्थिक तस्वीर के बारे में पूछा गया तो उनका कहना था कि सिर्फ इॅकोनॉमिक रिफार्म ही धीमा नहीं हुआ। पॉलिसी और प्रशासनिक रिफार्म भी ऐसी स्थिति में नहीं हो सकता।
गौरतलब है कि खुर्शीद ने कुछ दिन पहले ही सोनिया गांधी से आग्रह किया था कि उन्हें सरकार छोड़ने की इजाजत दी जाए। यूपी विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद उन्होंने मंत्री का पद छोड़ कर संगठन के लिए काम करने की ख्वाहिश जताई थी। हालांकि, कांग्रेस अध्यक्ष की ओर से इस पर कोई कमेंट नहीं आया।