खौफनाक बनी गंगा, नाव पलटने से पांच डूबे, एक की मौत

Uncategorized

कायमगंज (फर्रुखाबाद): गंगा के जल स्तर में लगातार वृद्वि होने से गंगा की धारा इतनी तेज हो गयी है कि प्रति दिन लोगों के डूबने का सिलसिला जारी है। गंगा की धार बहुत ही खौफनाक बन चुकी है। सोमवार को थाना कंपिल क्षेत्र के सिनौली घाट पर नाव पलटने से पांच लोग गंगा में डूब गये। जिनमें से एक की गंगा में डूबकर मौत हो गयी।

मिली जानकारी के अनुसार सिनौली घाट पर गंगा के दूसरी पार जाने के लिए नाव पर सवार होकर कुछ लोग जा रहे थे तभी एकाएक नाव असंतुलित होने पर टेड़ी हो गयी और उसमें सवार पांच लोग डूब गये। इधर उधर से भागे किसानों व ग्रामीणों ने चार लोगों को जिंदा बाहर निकाल लिया लेकिन एक व्यक्ति की गंगा में डूबकर मौत हो गयी।

मृतक युवक की पहचान रामकिशोर पुत्र सोनपाल निवासी पसियापुर, शाहजहांपुर के नाम से की गयी है। रामकिशोर बीते दिन चौखड़िया निवासी अपने फूफा पप्पू पुत्र स्वरूप सिंह यादव के यहां आया था।

वहीं थाना शमशाबाद क्षेत्र के सादौं सराय में भी गंगा का कटान होने से गंगा के किनारे बसे ग्रामीणों ने पलायन करना शुरू कर दिया है। बीते वर्ष गंगा कटान से बेघर हुए ग्रामीण आज भी सड़क की पटरी पर अपना गुजारा कर रहे हैं। अभी उन्हें कोई स्थाई घरौंदा मिल भी नहीं सका था लेकिन दोबारा उनके झोपड़ीनुमा घर गंगा में समाने के कगार पर हैं। जिनके लिए प्रशासन ने आज तक कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किये हैं।