फर्रुखाबाद: शहर क्षेत्र के आवास विकास तिराहा स्थित प्रयाग नरायन अस्पताल के चिकित्सक डा0 अरविंद गुप्ता ने बताया कि अब उनके अस्पताल में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस पथरी के आपरेशन लीथोट्रिप्सी मशीन के द्वारा मात्र तीस से चालीस मिनट में बगैर चीरा या टांका के किया जायेगा।
डा0 अरविंद गुप्ता ने बताया कि अब जिले के मरीजों को गुर्दे सम्बंधी पथरी का इलाज कराने के लिए कानपुर या अन्य शहरों में भागने की कोई जरूरत नहीं है। प्रयाग नारायण अस्पताल में लगायी गयी लीथोट्रिप्सी मशीन के द्वारा इलेक्ट्रोमैगनेटिक्स (चुम्बकीय तरंग) विधि से गुर्दे व गुर्दे की नली में फंसी दो सेन्टीमीटर तक की पथरी का आपरेशन किया जायेगा। आपरेशन में मरीज को किसी प्रकार का कोई दर्द या समस्या नहीं आयेगी और न ही मरीज बेहोश किया जायेगा। मात्र 10 हजार रुपये में बगैर किसी दवाई से मरीज अपनी पथरी निकलवा सकता है। चण्डीगढ़ से मगाई गयी लीथोट्रिप्सी मशीन जनपद में पहली मशीन है। जो प्रयागनरायन अस्पताल में मरीजों के पथरी के इलाज के लिए उपलब्ध करायी गयी है।
डा0 गुप्ता ने कहा कि आपरेशन के लिए अभी से ही पंजीकरण शुरू हो गये हैं। दो जुलाई से आपरेशन शुरू कर दिये जायेंगे। आपरेशन के बाद मरीज की छुट्टी एक दिन के अंदर ही कर दी जायेगी। प्रयागनरायन अस्पताल के अलावा यह सुविधा कानपुर में ही उपलब्ध है।