फर्रुखाबाद: मोहम्मदाबाद के बाद बसपा का गढ़ माना जा रहा बढ़पुर का गढ़ भी सपाइयों ने सोमवार को ध्वस्त कर दिया। बसपाई ब्लका प्रमुख अखिलेश कटियार के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव 38 के सापेक्ष 9 मतों से पारित हो गया। कुल 62 बीडीसी सदस्यों में से मात्र 49 ने ही मतदान में भाग लिया। उनमें भी दो के मत निरस्त हो गये।
निर्वाचन अधिकारी के तौर पर नगर मजिस्ट्रेट भगवानदीन ने परिणाम की घोषणा की। विकास खंड के काम काज के लिये फिलहाल एक तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया जायेगा। जो नये ब्लाक प्रमुख के चयन तक काम करेगी। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व ब्लका मोहम्मदाबाद में भी अविश्वास प्रस्ताव पारित हो चुका है। वहां भी अभी तक समिति का गठन नहीं किया जा सका है।
सोमवार को अविश्वास प्रस्ताव की बैठक से पूर्व सपाइयों ने आवास विकास कालोनी स्थित पार्टी कार्यालय में रणनीति बनायी। इस अवसर पर मंत्री पुत्र सचिन यादव के अतिरिक्त जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह राठौर व विधायक जमालुद्दीन सिद्दीकी व अन्य सपा नेता भी मौजूद रहे।