यूपी निकाय चुनाव : पहला चरण आज, मतदान जारी

Uncategorized

लखनऊ : उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव के लिए शनिवार को राजधानी लखनऊ में कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्वक मतदान जारी है। शुरुआती दो घंटों में लगभग 10 फीसदी मतदान हुआ है।

राजधानी में सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ। इस बीच राज्यपाल बी. एल. जोशी ने भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। मतदान के बाद उन्होंने लोगों से मतदान करने की अपील की।

लखनऊ में नगर निगम सहित आठ नगर पंचायतों के लिए मतदान हो रहा है। नगर निगम में महापौर पद के लिए 12 और 110 पार्षद पदों के लिए 1,679 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक मतदान के प्रारम्भ में लखनऊ के कश्मीरी मुहल्ला, आशियाना के अलावा कई इलाकों में मतदाताओं ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनें खराब होने की शिकायतें की।

ज्ञात हो कि प्रदेश में पहले चरण का मतदान 24 जून को होना था, लेकिन विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के चलते राजधानी लखनऊ में एक दिन पहले ही मतदान कराया जा रहा है। रविवार 24 जून को पहले चरण के तहत 17 जिलों में होने वाले मतदान के लिए चुनाव प्रचार शुक्रवार शाम समाप्त हो गया।

निकाय चुनाव के लिए मतदान चार चरणों में 23 जून से चार जुलाई तक होगा। मतगणना का काम सात जुलाई को होगा। निकाय चुनाव में 12 नगर निगमों, 189 नगर पालिकाओं और 404 नगर पंचायतों के लिए मतदान होना है।