मोहम्मदाबाद (फर्रुखाबाद): जनपद के अधिकांश पंचायतघर खण्डहर बने हुए हैं। प्रधान बिना खुली बैठक के ही सभी विकास योजनाओं को अंजाम दे रहे हैं। विकासखण्ड मोहम्मदाबाद क्षेत्र के ग्राम ताजपुर में बने पंचायत घर में भैंस बांधने व भूसा भरने से तबेला बना हुआ है। पंचायतघर में आज तक कोई खुली बैठक नहीं की गयी है।
ताजपुर में बने पंचायतघर पर दबंग रामलडै़ते ने कब्जा कर रखा है। पूछने पर रामलड़ैते ने बताया कि वह लगभग डेढ़ साल से रह रहा है। उसके पास कोई भी रहने के लिए जमीन नहीं है। मेहनत मजदूरी करके गुजर बसर करता है। जिससे वह डेढ़ वर्ष से बीबी बच्चों सहित पंचायतघर को ही रैन बसेरा बनाये हुए है। इतना ही नहीं परिवारिक जरूरतों को पूरा करने के लिए उसने पंचायत घर में ही एक भैंस पाल रखी है। भैंस के चारे के लिए पंचायत घर में ही भूसा भी भर रखा है। जिससे पंचायतघर अब पूरी तरह तबेला बनकर रह गया है।
ग्राम प्रधान मनोज कुमार से पूछने पर बताया कि उन्हें इस बारे में जानकारी नहीं है। अब देखने वाली बात है कि जिस प्रधान को यह नहीं मालूम कि पंचायतघर में कोई कब्जा किये है तो वह ग्राम पंचायत की खुली बैठकें कहां करता है। जाहिर सी बात है कि जनपद के अधिकांश पंचायतघर मात्र सफेद हाथी बने हुए हैं। जिनमें कोई भी बैठक इत्यादि नहीं होती। ताजपुर के पंचायतघर में कमरों के गेट टूटे पड़े हैं। प्रधान व सेक्रेटरी की लापरवाही से पंचायत घर बहुत ही जर्जर अवस्था में हो गया है।