फर्रुखाबाद: बारह दिन पूर्व न्यायालय परिसर की हवालात की दीवार काट कर फरार आठ कैदियों में से एक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गये ईनामी अपराधी राकेश उर्फ प्रवेश उर्फ ननकू को शनिवार को पुलिस अधीक्षक नीलाब्जा चौधरी ने मीडिया कर्मियों के समक्ष प्रस्तुत कर एसओजी की पीठ थपथपाई।
जेल से सरिया लेकर आया था ईनामी ननकू
पुलिस अधीक्षक ऍन चौधरी ने बताया कि कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला नौगँवा छावनी निवासी ननकू, जिसकी गिरफ्तारी पर पांच हजार रुपये का इनाम घोषित था, को एसओजी टीम व शमसाबाद थानाध्यक्ष डीके सिसोदिया ने 315 बोर तमंचा व एक कारतूस सहित ढाई घाट की कटरी से गिरफ्तार किया है।.
ननकू पर जिले के विभिन्न थानों में 9 मुकद्दमे दर्ज हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि फरार बंदी सर्वेश ने जिला जेल में ही भागने की योजना बनायी थी। वह 4 जून को जेल से ही लोहे की सरिया को पैर में बांधकर पेशी पर गया था। हवालात के शौंचालय की दीवार को सरिया से काटा और 7 अन्य बंदियों सहित भाग गया था।
उन्होंने कहा कि अन्य बंदियों के गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। ननकू को गिरफ्तार करने में एसओजी प्रभारी ऍन एल सिंह, सिपाही ललित कुमार, विजय कुमार, हिम्मत सिंह, मनोज कुमार, प्रदीप कुमार व सर्विलांस सेल के प्रभारी राजेश मिश्रा का सहयोग रहा। सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को 5 हजार रुपये का इनाम दिया गया।