शमशेरखानी से अमहद ने भरी निजाम बदलने की हुंकार, कहा अपनी ताकत को पहचानो

Uncategorized

फर्रुखाबाद: नगर पालिका चुनाव प्रचार के अंतिम दौर की शुरुआत में अध्यक्ष पद प्रत्याशी सलमा बेगम के पति हाजी अहमद अंसारी ने मतदान के लिए लोगों में जोश भरना शुरू कर दिया है| शमशेरखानी में आयोजित एक स्वागत समारोह के दौरान उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत में वोटों का बटवारा नहीं होना चाहिए| एकजुटता ही किसी कौम की असली ताकत होती है| राजनीति में हम पिछड़े इसलिए हैं क्यूंकि हम बाहर वाले को अपने ऊपर हुकूमत चलाने का मौका देते रहे| अब भी वक़्त है अपनी ताकत को पहचानो और तख्तो ताज बदल दो| इस पालिका में दीमक की तरह लगा भ्रष्टाचार को जड़ से उखाड़ फेको|
जुमे को देर रात हुई शमशेरखानी की सभा में हाजी अहमद अंसारी ने तल्ख़ लहजे में अपने लोगो को जगाते हुए कहा कि हमने राजनीति में हमेशा धोखा खाया है| हम अपनी संख्या के हिसाब से सत्ता में भागीदारी न ले सके| अहमद ने कहा कि हम एकजुट होकर कोई फैसला लें और अपने वोट को बंटने न दें| उन्होंने कहा कि हमने राजनीति की नहीं पर लोगों को राजनीति करवाई जरूर है| इस दौरान काफी अनुभव मिले हैं| शमशेरखानी में हुई सलमा बेगम की पहली चुनावी सभा में हाजी अहमद ने नगर पालिका के भ्रष्टाचार का भी मुद्दा उठाया| सभा में अनीस अहमद खान,वारिस अली मिन्ना खान, चाँद खान, आकिल खान, रंजीत चक, पुष्पेन्द्र राजपूत, नफीस हुसैन, दिनेश अग्निहोत्री, गोधन लाल राजपूत, वाहिद अली अजहर अंसारी सहित आची कहसी संख्या में तक़रीर सुनने के लिए लोग जमा हुए थे|