फर्रुखाबाद: धन्य है चुनाव आयोग जो जेठ में चुनाव कराकर नेताओ को हिरन कर दिया| 45 डिग्री का तापमान, सुबह से शाम तक मतदाता दरवाजा बंद कर गर्मी से बचने के लिए जतन से बैठा है| वो तो भला हो बिजली कटौती का जो 11 से 4 कट जाती है और गरीब घर की चौखट पर हवा लेने निकल आता है वर्ना तो बस मतदाता कहाँ मिलने वाला था| नेताओ ने भी चुनावी जनसम्पर्क का कार्यक्रम भी मतदाता की गर्मी के हिसाब से तैयार किया है| सुबह की पाली में विजय सिंह ने अपनी पत्नी दयमन्ती के लिए खतराना मोहल्ला खंगाला तो शाम की पाली में राजीव गाँधी नगर| जिस शहर में बचपन गालिओ में गिल्ली डंडा खेलते बीता हो और जवानी में कई चुनाव लड़ चुके विजय के लिए रोज की बात जैसी दिखी| राजीव गाँधी नगर में जो दिखा गले लगाया, चुनाव चल रहा है लिहाजा ज्यादा कुछ कहने को को होता नहीं| मतदाता समझदार है इसलिए बस इतना कहना की चिंता काहे की, नगरपालिका तौ लडकन ने जिद करके लड़ाई दई| विधायक तो हैं ही विकास तो कहीं रुकेगा नहीं| अब दयमन्ती खड़ी है और वोट तुमसे मागन की जरुरत पड़ी तो फिर रिश्तई काहे को| अरे राजेश जा गली में तो सब अपनै ही है| चलो व् गली में चलई और कारवा आगे गया|