शमशाबाद (फर्रुखाबाद): ग्राम रमापुर जसू में जर्जर विद्युत तारों के तेज हवा के झोकों में आपस में टकराने से निकली चिंगारियां आधा दर्जन घरों पर कहर बनकर टूट पड़ीं। ग्रामीणों ने पम्पिंग सेट चलाकर आग पर काबू पाने का असफल प्रयास किया। सूचना के लगभग दो घंटे बाद पहुंची फायर ब्रिगेड ने जैसे तैसे आग पर काबू पाया।
ग्राम रमापुर जसू में जर्जर विद्युत तारों के विषय में ग्रामीण कई बार अधिकारियों से शिकायतें कर चुके हैं। शनिवार को तेज हवाओं के चलते झूलते जर्जर विद्युत तारों के आपस में टकराने से निकली चिंगारियां अच्छेराम लोधी के घर के पिछवाड़े लगे भूसे के ढेर पर गिरने से उसमें आग लग गयी। तेज हवाओं के चलते भूसा धूं-धूं कर जलने लगा व जलते हुए भूसे के अंश आस पास के घरों के छप्परों पर गिरे तो देखते ही देखते गांव को मानो दावानल ने घेर लिया।
आग से अच्छेराम के अतिरिक्त रामआधार, सतीश, रामपाल, जुगेन्द्र व सुरेन्द्र के घर पूरी तरह जलकर राख हो गये। घरों में रखे बक्सों के अंदर तक सारा सामान राख हो चुका था। आग की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी व पुलिस ने फायर ब्रिगेड को सूचित किया। इस दौरान ग्रामीणों ने पम्पिंग सेट चलाकर बाल्टियों से आग बुझाने का बहुत प्रयास किया, परन्तु आग इतनी भीषण थी कि ग्रामीणों के प्रयास असफल हो गये। सूचना के लगभग दो घंटे बाद फायर ब्रिगेड के दो वाहन एक फतेहगढ़ से व दूसरा कायमगंज से पहुंचा।
कायमगंज से पहुंचे बड़े वाहन में पर्याप्त पानी न होने के कारण वह मात्र 10 मिनट ही चल सका। इस बीच फतेहगढ़ से आये छोटे दमकल ने गांव के तालाब से पानी खींचकर आग पर जैसे-तैसे काबू पाया। अग्निकाण्ड के पीड़ितों की सहायता के लिए तहसीलदार कायमगंज राम जी मौके पर पहुंच गये। उन्होंने बताया कि पीड़ितों की हर संभव मदद की जायेगी।