यूपी का ‘राजा’ और ‘पहाड़ों की रानी’ कुछ यूं आए करीब

Uncategorized

यूपी के सबसे युवा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (38) के सार्वजनिक जीवन के बारे में हम और आप अब तक काफी कुछ जान चुके हैं, लेकिन उनकी निजी जिंदगी के पहलू फिलहाल हमारी जानकारी में नहीं हैं। आज हम उससे आपको रु-ब-रु करवा रहे हैं।
कब हुआ प्यार और कब हुई शादी
बात 90 के दशक के आखिरी दौर की है, जब अखिलेश यादव को प्यार हो गया। उस वक्त वह 25 के हुआ करते थे और फुटबॉल के दीवाने थे। अखिलेश ऑस्ट्रेलिया से पढ़ाई पूरी करके वापस ही आए थे और उन्हें जिससे प्यार हुआ था, वह उत्तराखंड के पहाड़ों की रहने वाली 21 वर्षीय लड़की थी। घुड़सवारी का शौक रखने वाली और बेहद प्रतिभावान पेंटर डिंपल और मेटालिका (हार्ड रॉक) सुनना पसंद करने वाले अखिलेश। दोनों के बीच रोमांस चला और फिर नवंबर 1999 में अखिलेश और डिंपल की शादी हो गई। बताते हैं कि दोनों की शादी को मुलायम सिंह यादव तैयार नहीं थे। इस मामले में अमर सिंह ने मुलायम सिंह को मनाया।
परिवार और बच्चे
अखिलेश और डिंपल की शादी हुए करीब 12 बरस हो चुके हैं। आज दोनों के तीन बच्चे हैं – अदिति, टीना और अर्जुन। करीब से जानने वाले कहते हैं कि दोनों में गजब का लगाव है। वह और डिंपल देर रात कॉफी शॉप जाने के शौकीन हैं।
यादव खानदान की बहू
डिंपल अब 33 बरस की हो चुकी हैं और राममनोहर लोहिया जैसे समाजवादी के आदर्शों पर चलने वाले यादव खानदान में रच-बस चुकी हैं। वह अखिलेश को ‘अखिलेश दादा’ के नाम से पुकारती हैं, एडी उसका शॉर्ट फॉर्म है। वह एडी पर से अपना कंट्रोल खत्म करना और राज्य की फर्स्ट लेडी का रोल अदा करना भी सीख रही हैं।
डिंपल का बैकग्राउंड

डिंपल रिटायर्ड आर्मी कर्नल एस. सी. रावत की बेटी हैं। डिंपल की दो बहने हैं। वह अपने परिवार के साथ कई शहरों में रहीं। पुणे में उनकी पैदाइश हुई। वह अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, बठिंडा, बरेली और लखनऊ जैसे शहरों में रहीं। उस दौरान उनमें घुड़सवारी का जुनून पैदा हुआ। ग्रैजुएशन खत्म करने के बाद वह किसी बड़ी कंपनी को जॉइन करने की उम्मीद कर रही थीं, लेकिन उनकी मंजिल तो कहीं और थी।

यूपी का ‘राजा’ और ‘पहाड़ों की रानी’ कुछ यूं आए करीब