फर्रुखाबाद: नगर निकाय चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया बीते पांच दिनों से जारी है। पांच दिनों में अध्यक्ष पद के लिए नगर क्षेत्र से नामांकन पत्र खरीदे तो गये लेकिन उन्हें दाखिल करने की अभी तक किसी ने जुर्रत नहीं की। सभी दलों के प्रत्याशी एक दूसरे की चाल देख रहे हैं। वहीं कुछ दलों के तो अब तक प्रत्याशी ही घोषित नहीं किये जा सके हैं जिससे अभी तक नगर पालिका परिषद फर्रुखाबाद से एक भी प्रत्याशी ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन नहीं कराया है। वहीं कमालगंज व कायमगंज में दो- दो प्रत्याशियों ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन कराया है। मोहम्मदाबाद में अध्यक्ष पद के लिए अभी तक किसी ने नामांकन नहीं कराया।
नामांकन प्रक्रिया में अब मात्र दो दिन शेष हैं। अब तक किसी भी प्रत्याशी ने अपना अध्यक्ष पद के लिए नामांकन नहीं कराया है। सदस्य पद के लिए नगर पालिका परिषद फर्रुखाबाद से बार्ड संख्या 2 से शीला, बार्ड संख्या 12 से संतकुमार, बार्ड संख्या 13 से राजू व श्रवण कुमार, बार्ड संख्या 14 से लक्ष्मीचन्द्र, बार्ड संख्या 15 से उमादेवी, बार्ड संख्या 7 से रंजीत, बार्ड संख्या 9 से विनोद, ज्योत्सना, व रोहित सहित कुल 46 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किये।
कमालगंज में राजबेटी पत्नी कृष्ण कुमार, रमेशचन्द्र पत्नी यदुनाथ ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किये। कमालगंज में सदस्य पद के लिए कुल 6 उम्मीदवारों ने नामांकन कराया।