डीएम ने फिर लोहिया के डाक्टरों को बाहर की दवाई लिखते पकड़ा

Uncategorized

फर्रुखाबाद: डा0 राममनोहर लोहिया अस्पताल में जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी बी ने एक बार फिर औचक निरीक्षण किया। जिसमें मरीजों को बाहर से दवाई लाने को डाक्टरों की लिखी हुईं पर्चियां पकड़ीं। जिलाधिकारी ने डा0 कमलेश शर्मा व अनल शुक्ला के विरुद्व चार्जसीट के निर्देश जारी किये।

लोहिया अस्पताल में जिलाधिकारी गुरुवार को अचानक बिना बताये पहुंचे और मरीजों व तीमारदारों से पूछताछ की। मरीजों से बात करने पर पता चला कि उन्हें बाहर से दवाइयां लिखीं जा रहीं हैं। जिससे गरीब बेसहारा मरीज सस्ते इलाज को लेकर अस्पताल पहुंचता है और उन्हें डाक्टर बाहर से दवाइयां लाने को कहते हैं। यह सब जानकर जिलाधिकारी का पारा चढ़ गया और उन्होंने सीएमएस, नर्स व अन्य डाक्टरों की क्लास ली। अस्पताल में डा0 कमलेश शर्मा व अनल शुक्ल को बाहर से दवाइयां लिखने के खिलाफ जिलाधिकारी ने उनके विरुद्व सख्त से सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

“कमलेश शर्मा व अनल शुक्ला के विरुद्व चार्जसीट के निर्देश”

नगर मजिस्ट्रेट भगवानदीन वर्मा, सीओ सिटी विनोद कुमार भी लोहिया अस्पताल पहुंचे। जिन्हें जिलाधिकारी ने डाक्टरों की कारगुजारी की बात बतायी और उनके खिलाफ कोई भी रियायत न करने के निर्देश दिये।

मरीज रीना पुत्री रामप्रकाश जोकि पथरी का इलाज कराने 24 मई को लोहिया अस्पताल में भर्ती हुई थी। वह बेहद गरीब है और इलाज को उसके पास धन की बेहद कमी है। लेकिन डाक्टरों ने उसकी एक न सुनी और बाहर से दवाई लाने को कहा। मरीज रीना के भाई विजय ने बताया कि डाक्टर ने कहा था कि बाहर से शंकर मेडिकल से ही दवाई लेकर आना। वहीं उमा राठौर पत्नी जालिम सिंह ने जिलाधिकारी को प्रार्थनापत्र दिया कि डा0 अनल शुक्ला ने उन्हें बाहर से दवाई लाने को कहा और अभद्र भाषा का प्रयोग किया। उमा राठौर ने जिलाधिकारी को बताया कि डाक्टर साहब से खाने के बारे पूछने पर डाक्टर बोले कि हमें छोड़कर सब कुछ खाओ। इस पर जिलाधिकारी ने सभी की जमकर क्लास लगायी और कहा कि लोहिया अस्पताल में गरीब इलाज कराने आते हैं न कि करोड़पति। आप लोग इनका खून चूसते हो।

मरीजों में डाक्टरों का खौफ जिलाधिकारी के सामने भी देखा गया। जब जिलाधिकारी ने कई मरीजों व उनके तीमारदारों से डाक्टरों की हकीकत जाननी चाही तो मरीज चुपचाप नजरें झुकाये खड़े रहे। इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि मरीजों में डाक्टरों का इतना डर है कि वे जवान भी नहीं खोल रहे हैं। उन्होंने लोहिया अस्पताल के पूरे स्टाफ को चोर कहते हुए कहा कि सुधर जाओ नही ंतो अच्छा नहीं होगा।