फर्रुखाबाद: निकाय चुनाव की घोषणा होने से जनपद के पीड़ित फरियादियों के लिए एक बुरी खबर यह है कि अब जिलाधिकारी महोदय जनता दर्शन लगाकर फरियादियों की समस्यायें नहीं सुनेंगे। अब पीड़ितों को अपनी समस्यायें शिकायत पत्र पेटिका में ही डालकर जिलाधिकारी तक पहुंचानी होंगी।
विद्युत की कम आपूर्ति से परेशान ग्राम कीरतपुर, निनौआ, मीरपुर, वर्नाखुर्द, सितौली, नौधापुर, रुनी चुरसई के ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को अपनी समस्या से अवगत कराना चाहा तो जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी ने साफ कह दिया कि आज से जिस किसी को कोई भी शिकायत मुझसे करनी है वह शिकायत पेटिका में अपना पत्र डाल दे। अब वह निकाय चुनाव की व्यस्तता के चलते खुद जनता दर्शन लगाकर समस्यायें नहीं सुन सकेंगे। जिससे ग्रामीणों को मायूस होकर वापस लौटना पड़ा।
ग्रामीणों की मांग थी कि विद्युत उपकेन्द्र भोलेपुर से सम्बद्ध कीरतपुर फीडर पर पड़ने वाले उनके गांवों को मात्र डेढ़ दो घंटे ही विद्युत आपूर्ति हो रही है। जिससे यहां पर लाइनमैनों की नियुक्ति की जाए, मोटे तारों की नई लाइन डाली जाये, खम्भों की दूरी कम करने हेतु नये खम्भे लगाये जायें, विद्युत सप्लाई 14 घंटे सुनिश्चित की जाये।
इस अवसर पर संजय कटियार ग्राम प्रधान कीरतपुर, सुखवीर, राजाराम कुशवाह ग्राम चौकी महमदपुर, मुनेश्वर सिंह प्रधान न्यामतपुर ठाकुरान, विमल कटियार, शैलेन्द्र, दिनेश कुमार, राधेश्याम, विश्राम सिंह, रामतीर्थ, राजीव कुमार सहित लगभग दो दर्जन ग्रामीण मौजूद रहे।