कायमगंज (फर्रुखाबाद) : मंड़ी समिति में आढतियों के टीन शेड़स में सरकारी गेंहूं के भन्डारण का आढतियों द्वारा जम कर विरोध किया गया। गल्ला आढ़तियों का कहना है कि गेहूं के भन्डारण के कारण उनका धंधा चौपट हो गया है। गल्ला व्यापारियों ने मण्डी में एक बैठक कर विचार विमर्श किया।
प्रशासन के खिलाफ अपने विरोध को धार देने के लिये गल्ला व्यापारियों ने बेमियादी बंदी की घोषणा करके करोबार पूरी तरह ठप कर दिया है। नगर का व्यापार मंड़ल भी खुलकर व्यापारियों की मांगों का समर्थन कर रहा है। जिसके चलते शुक्रवार को 5 वें दिन भी मंड़ी में जहां पूर्ण बंदी रही, वहीं अन्य व्यापारी जिनमें फल और सब्जी के करोबारी शामिल है, ने भी शनिवार से गल्ला व्यापारियों के समर्थन में हडताल में शामिल होने की घोषण कर दी है।
अभी तक प्रशासन इस समस्या के निदान में रूचि लेता नजर नही आ रहा है। जिसके चलते व्यापारियों में भारी रोष व्याप्त है। इस अवसर पर नगर अघ्यक्ष संजय गुप्ता ,मनोज कौशल ,राजीब गुप्ता , अमरनाथ दुवे, अमित सेठ , आदेश अग्निहोत्री , इसाक भाई ,मुन्ना खां , उमेश गुप्ता , आदि लोग मौजूद रहे।