डीएम ने शाम तक मांगी जिला पंचायत सदस्य के अवैध कब्जे की रिपोर्ट

Uncategorized

फर्रुखाबाद: विकासखण्ड मोहम्मदाबाद क्षेत्र के ग्राम टिमरुआ, ऊगरपुर की ग्राम प्रधान सीता देवी पत्नी देवपाल सिंह ने जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी से ग्राम समाज की जमीन पर जिला पंचायत सदस्य चन्द्रमुखी कठेरिया द्वारा कब्जा करने की शिकायत की। जिस पर डीएम ने जिला पंचायत सदस्य के कब्जे के मामले को समझते ही एसडीएम अरुण कुमार को बुलाकर जमकर हड़काया व उन्हें निर्देश दिये कि शाम तक पूरे प्रकरण की जांच कर आख्या दें।

विदित हो कि ग्राम सभा टिमरुआ, ऊगरपुर में ग्राम समाज की भूमि पर गांव की ही निवासी जिला पंचायत सदस्य चन्द्रमुखी कठेरिया ने अवैध रूप से कब्जा कर निर्माण करवा लिया। जिसको लेकर कई वर्षो से विवाद चला आ रहा है। जिसका मामला उच्च न्यायायालय में लंबित है। जिसके लिए ग्राम प्रधान सीता देवी पत्नी देवपाल सिंह ने जिलाधिकारी को पत्र सौंपकर प्राइवेट वकील नियुक्त करने की मांग की व कीमती जमीन बचाने को कहा।ग्राम प्रधान सीता देवी द्वारा जिलाधिकारी को दिये गये शपथ पत्र सहित प्रार्थनापत्र में ओमप्रकाश कठेरिया व उनकी पत्नी चन्द्रमुखी कठेरिया द्वारा अवैध कब्जा कर लिए जाने की बात कही है।

पूरे प्रकरण को जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी ने समझते ही तत्काल एडीएम कमलेश कुमार, एसडीएम अरुण कुमार, कानून गो को बुलाया। जहां एसडीएम अरुण कुमार की जमकर क्लास लगायी व निर्देश दिये कि शाम तक हर हाल में घटना के सम्बंध में जांच कर आख्या दें।