अंबेडकरनगर में निलंबित शिक्षिका ने बीएसए को धुना

Uncategorized

अंबेडकरनगर। उत्तर प्रदेश के अम्बेडकरनगर जिले में मंगलवार को एक निलंबित शिक्षिका ने अपने पति व एक अन्य व्यक्ति के साथ बेसिक शिक्षा अधिकारी जमकर पिटाई कर दी| घटना से हतप्रभ अधिकारी ने मामले की सूचना पुलिस को दी लेकिन जब तक पुलिस वहाँ पहुँची तब तक तीनों वहाँ से रफूचक्कर हो गए थे| फिलहाल बीएसए राकेश कुमार ने शिक्षिका, उसके पति व एक अन्य अज्ञात के विरुद्ध अकबरपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह दस बजे करीब बीएसए राकेश कुमार अपने दफ्तर में आकर बैठे थे। तभी उसी वक्त निलंबित शिक्षिका रेखा वर्मा अपने पति जयनारायण वर्मा और एक अन्य व्यक्ति के साथ आ धमकी| उसके बाद इन तीनों ने अध्यापिका के वेतन को लेकर बीएसए से सवाल- जवाब करने लगे| इतने में मामले में गर्माहट आ गई और तीनों ने बीएसए की पिटाई कर दी| बीएसए के साथ हुई इस घटना से उनके कार्यालय समेत शिक्षकों में हड़कंप मच गया।

बहरहाल पुलिस ने बीएसए की तहरीर पर निलंबित शिक्षिका, उसके पति व एक अन्य के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है| इसके अलावा निलंबित अद्यापिका ने भी बीएसए के खिलाफ मामला दर कराई है| उसने अपनी प्राथमिकी में कहा है कि बीएसए ने उसका निलंबन समाप्त करने के लिए 50 हजार रुपये की मांग की। आरोप लगाया कि कार्यालय बुलाकर बीएसए ने उसके साथ छेड़छाड़ व मारपीट भी की। बीएसए पर छेड़छाड़, दुर्व्यवहार की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।