डीएम के सामने भिड़े किसान व केन्द्र प्रभारी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी ने जब सातनपुर गल्ला मण्डी का निरीक्षण किया तो उसी दौरान उनके सामने ही किसान व सरकारी खरीदकेन्द्र प्रभारी आपस में कम मूल्य देने को लेकर भिड़ गये।

जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी जब मण्डी पहुंचे तभी फर्रुखाबाद निवासी रामनरेश ने सरकारी गेहूं खरीद केन्द्र प्रभारी चेतराम वर्मा पर कम मूल्य पर गेहूं खरीदने का आरोप लगाया व बुरी तरह से बुजुर्ग रामनरेश जिलाधिकारी के सामने ही चेतराम वर्मा को देखकर बिगड़ गये। जिस पर जिलाधिकारी ने रामनरेश को डपटते हुए कहा कि शांत हो जाओ। अभी मैं आपकी सुनूंगा।

कुछ देर बाद रामनरेश से जिलाधिकारी ने बातचीत की तो रामनरेश ने बताया कि सरकारी केन्द्र वाले 1080 रुपये प्रति कुन्तल के हिसाब से गेहूं खरीद रहे हैं। जिसका भुगतान भी समय पर नहीं हो पा रहा। चेतराम वर्मा ने जिलाधिकारी को बताया कि ऊपर से ही भुगतान अभी हम लोगों को नहीं मिला है। जैसे तैसे मामले को शांत किया गया और जिलाधिकारी ने तत्काल वृद्व रामनरेश की गेहूं तुलाने के आदेश दिये।