दीवार व छज्जा गिरने से दो मजदूरों की मौत, दो घायल

Uncategorized

फर्रुखाबाद: नगर के समीप वर्ती ग्राम दमदमा पर एचपी पेट्रौल पम्प के बराबर में पहले से बनी प्रमोद गंगवार की गोदाम में बनी दीवार पर अभी कुछ दिन पूर्व छज्जा ड़ाला गया था। आज प्रातः से ही लेवर ने छज्जे का झूला खोल कर काम समाप्त कर लिया था और घर जाने की तयारी कर रहे थे ऐसे में अचानक दीवार मय छज्जे के भर भरा कर गिर पड़ी जिसकी चपेट में आकर घर जाने की तैयारी कर रही लेवर दब गई दीवार गिरने का धमाका और लेवर की चीख पुकार सुनकर वहां कोहराम मच गया। आस पास से दर्जनों की संख्या में लोग घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े तथा आनन फानन दबे हुये लोगों को निकाल कर इलाज के लिये अस्पताल पहुंचाया।

इस दुर्घटना की सूचना पाकर उपजिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार वर्मा और तहसीलदार राम जी तथा अन्य तत्काल मौके पर पहुंच गये तथा घटना की जानकारी और मौका मुआयना किया। कोतवाली प्रभारी विजय यादव सूचनापाकर आनन फानन मौके पर पहुंचे और हालात की जानकारी ली।

 

दीवार की चपेट में आकर दबे दुर्वेश पुत्र रामेश्वर निवासी चिलसरा की दीवार में दबने सें मौके पर ही मौत होगयी।घायल अजय पुत्र सीताराम ,बब्लू उर्फ मौलवी पुत्र सन्तोष ,जयवीर पुत्र रामसरन को गम्भीर अवस्था में इलाज के लिये नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां घायलों की गम्भीर हालत को देखते हुये चिकित्सकों ने उन्हे प्राथमिक उपचार देकर सैफई मेड़ीकल कालेज के लिये रिफर कर दिया। घायलों को सैफई ले जाते समय बब्लू उर्फ मौलवी पुत्र सन्तोष निवासी चिलसरी की मार्ग में ही मौत हो गई। घटना के सम्बध में उपजिलाधिकारी रवीन्द्र वर्मा ने बताया कि दोनों मृतको को राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना से बीस हजार व मुख्यमंत्री सहायता कोष से सहायता दिलाने के लिये संस्तुति की गई है।