कमालगंज (फर्रुखाबाद): जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी ने विकासखण्ड कमालगंज के ग्राम मोहन पुर दीनारपुर के प्राथमिक विद्यालय में चौपाल लगाकर जन समस्यायें सुनीं। जिसमें एसडीएम सदर अरुण कुमार, सीडीओ ए के चन्द्रौल मौजूद रहे। कैम्प में मस्टर रोल न दिखा पाने पर ग्राम पंचायत सचिव को निलंबित कर आरसी जारी करने के निर्देश दिये। एनएम व सफाईकर्मी के भी निलंबन के आदेश दिये।
जिलाधिकारी ने सचिव अनिल सक्सेना को निलंबित कर आरसी जारी करने के निर्देश दिये। सफाई कर्मचारी शशी, दीपक कैम्प में में नहीं आये इसको लेकर गुस्साये जिलाधिकारी ने दोनो को निलंबित करने के आदेश दिये। एएनएम भी अनुपस्थित रहने से निलंबन की कार्यवाही की गयी। वहीं पीडी रामकृतराम को चेतावनी दी कि आपकी लापरवाही से ग्राम सभाओं में विकास कार्य ठीक से नहीं हो रहे इसकी जांच आपके खिलाफ कराई जायेगी। यदि दोषी पाये गये तो कठोर कार्यवाही की जायेगी। आपको जनपद में रहना है तो ठीक से कार्य करिये वरना अन्यत्र ट्रांसफर करवा ले जाइए।
जिलाधिकारी ने ग्राम में बीपीएल व अंत्योदय कार्ड धारकों से पूछा गया कि आपको राशन इत्यादि समय से मिल रहा है या नही तो ग्रामीणों ने कहा कि कभी मिल जाता है कभी नहीं। ग्रामीणों से पेयजल के बारे में पूछने पर बताया कि कई हैन्डपम्प खराब पड़े हैं। जिस पर तत्काल हैन्डपम्प सही कराने के निर्देश दिये। विधवा पेंशन विकलांग पेंशन के बारे में भी पूछा। वहीं उन्होंने पूछा कि नाली खरंजा ठीक ठाक हैं या नहीं। ग्राम समाज की जमीनों पर विवाद या कब्जा तो नहीं है। शुष्क शौचालय सेक्रेटरी द्वारा बनवाये गये हैं या नहीं।
वहीं सेक्रेटरी अनिल कुमार मस्टर रोल नहीं दिखा पाये। सेक्रेटरी ने पांच लाख रुपये खर्च कर लिए लेकिन मस्टर रोल सिर्फ दो लाख रुपयों के ही दिखा पाये। बाल पोषाहार सुपरवाइजर मीना सिंह से पूछा कि आंगनबाड़ी केन्द्र ठीक से चल रहे हैं या नहीं। इस पर महिलाओं से पूछा कि आपके बच्चों को पंजीरी इत्यादि मिल रहा है। तो महिलाओं ने कह दिया कि मिल रहा है। जिलाधिकारी ने जब बच्चों के वेट रजिस्टर मांगा तो कार्यकत्री नहीं दिखा पायीं। जिस पर दो दिन के अंदर पूरा रिकार्ड दिखाने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने कहा कि गांव के स्कूल में तोड़फोड़ या चोरी नहीं होनी चाहिए यदि ऐसा होता है तो कठोर कार्यवाही की जायेगी।