NRHM गोलमाल: डेढ़ साल बाद तोडा गया घोटाले की अलमारी का ताला

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी के आदेश पर नगर मजिस्ट्रेट भगवानदीन ने शनिवार को मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय पहुंचकर डेढ़ माह से गायब चल रहे लिपिक भोलानाथ चतुर्वेदी की अलमारी का ताला तुड़वाया। मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 कमलेश कुमार ने बताया कि श्री चतुर्वेदी के विरुद्व परिवार कल्याण के बजट में अनियमितताओं के कई मामले प्रकाश में आये हैं। नोटिस के बावजूद वांछित अभिलेख न मिल पाने के कारण अलमारी का ताला तुड़वाने की प्रक्रिया अपनानी पड़ी।

सीएमओ डा0 कमलेश कुमार ने बताया कि लेखा बजट अनुदान संख्या 32 का पटल लिपिक भोलानाथ चतुर्वेदी के पास है। उनके पटल से सम्बंधित कई मामलों में गंभीर अनियमितताओं की शिकायतें सामने आ चुकीं हैं। जिनके विषय में उनसे कई बार अभिलेख मांगे गये परन्तु श्री चतुर्वेदी के जानबूझकर कार्यालय से गायब रहने के कारण जांच प्रक्रिया पूर्ण नहीं हो पा रही थी। ऐसी स्थिति में जिलाधिकारी की अनुमति से नगर मजिस्ट्रेट ने उनके पटल से सम्बंधित अलमारी का ताला अपनी मौजूदगी में तुड़वा दिया है।

अलमारी से बरामद पत्रावलियों व अभिलेखों का लेखाजोखा तैयार किया जा रहा है। अग्रिम कार्यवाही इसके बाद की जायेगी।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री चतुर्वेदी की पत्नी की ओर से भी मुख्य चिकित्साधिकारी के विरुद्व एक शिकायतीपत्र शासन को भेजा गया है।