बिजली न आने से परेशान लोगों ने लगाया जाम

Uncategorized

जहानगंज (फर्रुखाबाद): थाना व कस्बा जहानगंज में बीते सात दिन से तीन ट्रांसफार्मर फुके होने से कस्बे में विद्युत आपूर्ति पूर्णतः बाधित हो गयी है। जिससे परेशान होकर लोगों ने मुख्य मार्ग पर चतुर्वेदी टेलीकाम के सामने जाम लगा दिया।

रविवार को लगभग 11 बजे लोगों का विद्युत विभाग के प्रति सब्र टूट गया और उन्होंने विद्युत विभाग व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया। करीब आधे घंटे तक लोग जाम में फंसे रहे। बाद में लोगों ने खुद ही जाम को खोल दिया।

जाम लगाये लोग जहानगंज कस्बा निवासी अमित दुबे, पवन उर्फ पप्पू चतुर्वेदी, अटल बिहारी, सुबोध कुमार दुबे, कुमदेश कुमार, महेन्द्र कटियार, मनोज कटियार, राघवेन्द्र कटियार का कहना है कि बीते 7 दिन से कस्बे में विद्युत आपूर्ति बाधित है। जिसकी सूचना विद्युत विभाग को दिये जाने के बाद भी आब तक ट्रांसफार्मर नहंी रखवाये गये हैं।
वहीं उन्होंने बताया कि ट्रांसफार्मर को रखवाने के लिए विद्युत विभाग के जेई ने रुपये मांगे थे इसी बजह से अब तक देरी की जा रही है। विद्युत विभाग के इस रवैये से लोग खासे परेशान हैं। त्रिवेदी मार्केट व बस स्टाप मोहल्ले के लोगों में बिजली न आने से भारी आक्रोष व्याप्त है।

 

हाईटेंशन विद्युत तार टूटने से दलित की झोपड़ी जलकर राख

जहानगंज (फर्रुखाबाद) : जहानगंज निवासी दलित की झोपड़ी के उपर से निकली 11 हजार वोल्टेज की वुद्युत लाइन टूट कर झोपड़ी पर गिर गयी। जिससे उसकी झोपड़ी जलकर राख हो गयी।

विद्युत तार टूटने की घटना कोई नई नहीं है ग्रामीण क्षेत्र के लोग आये दिन विद्युत तार टूटने से काफी परेशान हैं। क्षेत्र में प्रति दिन कहीं न कहीं बिजली का तार टूटने से आगजनी की घटनायें हो रहीं हैं। लोगों को धन व जन हानि हो रही है। जिससे प्रशासन को कोई सरोकार नहीं है। आज जहानगंज के गरीब दलित ग्रीश की झोपड़ी पर 11 हजार बोल्ट की विद्युत लाइन का तार टूटकर गिर गया। जिससे उसकी झोपड़ी धूं_धूं कर जलने लगी। विद्युत तार के भय से लोग उसे बुझाने भी नहीं दैड़े व दलित की झोपड़ी में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।

ग्रीश