एसपी के आदेश के बावजूद मुख्य बाजार में धड़ल्ले से चल रहे टेंपो

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शहर में बीते दिन पुलिस अधीक्षक के आदेश के बावजूद भी मुख्य बाजार में लालगेट से चौक की तरफ धड़ल्ले से टेंपो चलाये जा रहे हैं। टेंपो चालक अपनी मर्जी से नहीं वल्कि लालगेट पर पिकेट ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी को भेंट चढ़ाकर उसकी कृपा से भीड़ भरे बाजार में प्रवेश कर जाते हैं।

बीते तीन दिन पूर्व पुलिस अधीक्षक नीलाब्जा चौधरी ने आदेश किया था कि शहर के मुख्य बाजार में कोई भी टैक्सी, ट्रैक्टर, बैलगाड़ी आदि नहीं घुसेगी। सिर्फ प्राइवेट वाहन ही प्रवेश कर पायेंगे। इसके बावजूद भी धड़ल्ले से टैक्सियां पुलिस के ही इशारे पर घुस रहीं हैं।

लालगेट पर तो पुलिस ने एक मोची को अपना एजेंट बना रखा है। जो पैसे लेकर अपने पास रखता है और इशारे ही इशारे में टैक्सी भरकर मैन बाजार में प्रवेश कर जाती है। यह टैक्सी मैन बाजार में घुसने का नजारा आज सीओ सिटी विनोद कुमार को भी दिखायी दिया लेकिन उन्होंने उसे नजरंदाज कर दिया।

शहर में टैक्सियों के प्रवेश से जाम की स्थिति पुनः बनने लगी है। टैªक्टर भी मुख्य बाजार में प्रवेश कर रहे हैं। मुख्य बाजार में वही वाहन अंदर नहीं जाता जो पुलिस को भेंट नहंी चढ़ाता। वरना मुख्य बाजार में टेंपो, बालू लदी बैलगाड़ी इत्यादी धड़ल्ले से चलायी जा रही हैं।