फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला राजीवगांधी नगर निवासी रिटायर्ड सूबेदार रामचन्द्र पाल पुत्र बीर सहाय के घर चोरों ने बीती रात मेन गेट का ताला तोड़कर लाखों की नगदी व जेबर चोरी कर लिए।
रिटायर्ड सूबेदार रामचन्द्र पाल ने बताया कि वह बीती रात हिन्दुस्तान होटल में एक शादी समारोह में सपरिवार गये थे। उनके साथ उनकी पत्नी सोनादेवी, दो पुत्रियां अनीता व नीरज, पुत्रवधू ऊषादेवी व छोटा बेटा अमित उर्फ लल्ला भी गये थे। रात तकरीबन डेढ़ बजे सभी लोग शादी समारोह से वापस आये तो मेन गेट का ताला टूटा देख होश उड़ गये। अंदर जाकर देखा तो चोरों ने दो कमरों का ताला तोड़कर तीन अलमारियों से एक लाख बीस हजार रुपये की नगदी व लगभग 9 लाख रुपये का सोने चांदी का जेबर गायब कर दिया। अलमारी में रखी लाइसेंसी राइफल व कारतूसों को चोरों ने छुआ तक नहीं। रात में ही कोतवाली पुलिस को सूचना दी।
11 लाख की चोरी, 12 घंटे बाद पहुंचे कोतवाल
रिटायर्ड सूबेदार रामचन्द्र पाल के अनुसार रात में ही तकरीबन डेढ़ बजे पुलिस को सूचना दे दी गयी थी लेकिन घटना में 11 लाख की चोरी की सूचना के बाद भी शहर कोतवाली से कोई भी पुलिसकर्मी झकने नहीं गया। घटना स्थल से रेलवे रोड चौकी चंद कदमों की दूरी पर है। इसके बावजूद चौकी इंचार्ज सूर्यराम वर्मा भी घटना स्थल पर नहीं पहुंचे। तकरीबन साढ़े 11 बजे के बाद कोतवाल कालूराम दोहरे अपने सहगिर्दों के साथ चोरी की घटना ढूंढने निकले तो घंटो घटना स्थल ढूढने में ही लगा दिया। बमुस्किल घटना स्थल मिलने के बाद कोतवाल कालूराम दोहरे गाड़ी में ही बैठे रहे। अपने पुलिसकर्मियों को निरीक्षण के लिए भेज दिया।