मुन्डन कराने जा रहे लोगों से भरी मैजिक पेड़ से टकरायी, एक दर्जन घायल

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शहर क्षेत्र के मोहल्ला जंगबाज निवासी निर्दोष पुत्र रामआसरे अपने एक वर्षीय पुत्र आदित्य उर्फ कृष्णा का मुण्डन संस्कार कराने तिर्वा अन्नपूर्णा मंदिर परिजनों के साथ मैजिक पर सवार होकर जा रहे थे। तभी तिर्वा रोड पर गोवा सतौरा के पास सामने से आ रहे टेंपो का कट लगने से मैजिक अनियंत्रित हो गयी। जिससे मैजिक की स्टेरिंग फेल होने से मैजिक एक पेड़ से जा टकरायी। जिससे उसमें सवार एक दर्जन लोग घायल हो गये।

घायल निर्दोष पुत्र रामआसरे ने बताया कि वह मासिक पत्रिका में काम करता है। आज अपने परिवार के साथ तिर्वा के अन्नपूर्णा मंदिर मैजिक संख्या यूपी 76 के 2677 पर सवार होकर अपने परिवार के साथ जा रहा था। मैजिक में एक दर्जन से अधिक लोग सवार थे। मैजिक की स्टेरिंग फेल होने से पेड़ से जा टकराई। मैजिक के परखच्चे उड़ गये। जिससे उसमें सवार निर्दोष की 22 वर्षीय पत्नी विनीता, के अलावा, मां 45 वर्षीय राजेश्वरी, 31 वर्षीय भाई पवन, पवन की 22 वर्षीय पत्नी रामा, चालक आमोद पुत्र रामकिशन निवासी आवाजपुर मऊदरवाजा व 35 वर्षीय हेल्पर विजय पुत्र जाहर सिंह निवासी आवाजपुर, 23 वर्षीय मीना पत्नी अशोक कुमार निवासी महरूपुर रावी कमालगंज, ज्योती निवासी जंगवाज खां, निर्दोष के 65 वर्षीय पिता रामआसरे सहित एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।

सभी घायलों को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है।