कागज सत्यापन कराये बिना ही निपट गयी शिक्षामित्रों की परीक्षा

Uncategorized

फर्रुखाबाद: फतेहगढ़ के राजकीय इंटर कालेज में सम्पन्न हुई शिक्षामित्रों की परीक्षा बगैर कागज सत्यापन के ही पूरी करा दी गयी। इस परीक्षा में कुल 537 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। जिसमें एक महिला अभ्यर्थी अनुपस्थित रही। कुल 536 अभ्यर्थियों ने ही परीक्षा दी।

राजकीय इंटर कालेज के 15 कक्षों में 537 अभ्यर्थियों को परीक्षा देने की व्यवस्था की गयी थी। जिसमें 278 पुरुष व 259 महिला अभ्यर्थी थे। महिलाओं में एक अभ्यर्थी गिरजादेवी ने परीक्षा नहीं दी।

डायट प्राचार्य सुनीता गर्ग ने बताया कि शिक्षा मित्रों की परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से समाप्त हो गयी है। सत्यापन के विषय में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि सभी अभ्यर्थी अपने-अपने संस्थानो से कागज सत्यापित कराकर आये हैं। अभी हम लोगों की तरफ से कागज सत्यापित नहीं किये गये है। परीक्षा समाप्त होने के बाद कागज सत्यापन का कार्य किया जायेगा।