14800 रुपए लीजिए एचपी का नया बजट लैपटॉप

Uncategorized

दुनिया की सबसे बड़ी पीसी निर्माता कंपनी एचपी प्रोफेशनल लैपटॉप के लिए पूरे विश्‍व में जानी जाती है मगर उपभोक्‍ता की मांग के अनुसार एचपी ने बाजार में कई कम बजट के लैपटॉप लांच किए है जिसमें में एचपी मिनी 110-3605TU एक शानदार लैपटॉप है।

मिनी रेंज के अंतर्गत आने वाले एचपी 110-3605TU में फ्री डॉस ऑपरेटिंग सिस्‍टम के साथ 1 जीबी की रैम और 250 जीबी हार्ड डिस्‍क दी गई है। लैपटॉप में 10.1 इंच की स्‍क्रीन दी गई है, अगर आप अधिक्‍तर ट्रैवल करते हैं तो एचपी मिनी 110-3605TU आपको जरूर पसंद आएगा क्‍योंकि इसका भार मात्र 1.4 किलो है, इसके अलावा एक बार चार्ज करने पर एक 7 से 8 घंटे का बैटरी बैकप देता है। एचपी मिनी 110-3605TU भारत में 14800 रुपए की आकर्षक कीमत में उपलब्‍ध है।

एचपी मिनी 110-3605TU में दिए गए फीचरों पर एक नजर

  • इंटल एटम N570 ड्युल कोर 1.66 गीगाहर्ट प्रोसेसर
  • 250 जीबी हार्ड डिस्‍क
  • 1 जीबी डीडीआर3 रैम
  • 10.1 लिड बैकलिट स्‍क्रीन
  • फ्री डॉस ओएस
  • इंटल ग्राफिक एसलरेटर 3150
  • 6 सेल स्‍टैंर्डड बैटरी
  • वेबकैम, माइक्रोफोन, ब्‍लूटूथ
  • कीमत- 14800