मैडम प्रसूति अवकाश पर, सर परीक्षा ड्यूटी में, शिक्षामित्र प्रशिक्षण पर, स्कूल बंद

Uncategorized

मोटा वेतन पाने के बावजूद अध्यापक स्कूलों में पढ़ाने के नाम पर खाना पूरी मात्र कर रहे है। इससे विशेषकार परिषदीय विद्यालयों के की स्थिति तो काफी दयनीय है। सर्व शिक्षा अभियान व आधुनिकीकरण के नाम पर भले ही लाखों रुपये खर्च कर रही है, परंतु ड्रेस, मध्याह्न भोजन, किताबों, कंप्यूटर व आधुनिकी करण के नाम पर इस धनराशि का बंदरवांट हो रहा है। अब शिक्षकों व प्रधानों से कमीशन व फर्जी वाउचर लेने वाले शिक्षा विभाग के अधिकारी शिक्षकों पर उपस्थिति के लिये भी सख्ती नहीं कर पाते हैं। उल्टे विभागीय अधिकारी तो शिक्षकों से गायब रहने के लिये बाकायदा महीना वसूलते हैं व मुफत में हाजिरी प्रमाणित कर उनका वेतन निकालने का बाकायदा धंधा चला रहे हैं। स्कूलों में शिक्षा का स्तर दिनों दिन गिरता जा रहा है। जिसकी बजह सिर्फ प्राथमिक व जूनियर विद्यालयों के शिक्षकों व प्रशासन की लापरवाही है। लापरवाही व मनमानी की एक बानगी आपके सामने रखने के लिये हमने पूरे जिले में विभिन्न क्षेत्रों में एक सेपल चेकिंग अभियान चला। इसका परिणाम सामने है। अधिकाशं स्कूल बंद हैं। कुछ खत्म हो चुकी छुट्टी के बहाने से, कुछ अवकाश व विभिन्न ड्युटियों के बहाने से। यह स्कूल तो मात्र बानगी भर है। क्षेत्र के दर्जनों स्कूलों में  ताले लटके रहे। जिन्हें देखने वाला कोई नहीं है। सर्वाधिक रोचक स्थिति प्राथमिक विद्यालय सोना जानकीपुर में नजर आयी। यहां पर अध्यापिका ममता प्रसूति अवकाश पर चल रहीं हैं। विजय लक्ष्मी, आदित्य कुमार व आदर्श कुमारी को परीक्षा ड्यूटी पर लगाया गया है।  शिक्षा मित्र  सांत्वना प्रशिक्षण पर गयी हैं। इस तरह यहां की शिक्षा व्यवस्था पूरी की पूरी चौपट पड़ी है।

शमशाबाद (फर्रुखाबाद): विकासखण्ड शमशाबाद क्षेत्र में लगभग एक दर्जन प्राथमिक व जूनियर हाईस्कूल बंद मिले। जो स्कूल खुले भी हैं उनमें से कई स्कूलों के शिक्षक ही गायब है। कुछ शिक्षकों की परीक्षा में ड्यूटी लगायी गयी है तो कुछ शिक्षिकायें प्रसूत काल अवकाश पर हैं।  सर्वाधिक रोचक स्थिति प्राथमिक विद्यालय सोना जानकीपुर में नजर आयी। यहां पर अध्यापिका ममता प्रसूति अवकाश पर चल रहीं हैं। विजय लक्ष्मी, आदित्य कुमार व आदर्श कुमारी को परीक्षा ड्यूटी पर लगाया गया है।  शिक्षा मित्र सांत्वना  प्रशिक्षण पर गयी हैं। इस तरह यहां की शिक्षा व्यवस्था पूरी की पूरी चौपट पड़ी है।

शमशाबाद क्षेत्र के ग्राम हुसैनपुर बांगर के प्राथमिक विद्यालय में केवल सहायक अध्यापक आशीष ही मिले वहीं सैयद व साधना परीक्षा ड्यूटी पर गये हैं। वहीं आंगनबाड़ी केन्द्र भी बंद पड़ा है। प्राथमिक विद्यालय सोना जानकीपुर स्कूल बंद मिला जिसमें अध्यापिका ममता प्रसूति अवकाश पर चल रहीं हैं। विजय लक्ष्मी, आदित्य कुमार व आदर्श कुमारी को परीक्षा ड्यूटी पर लगाया गया है। सांत्वना शिक्षा मित्र के प्रशिक्षण पर गयी हैं। इस तरह यहां की शिक्षा व्यवस्था पूरी की पूरी चौपट पड़ी है।

वहीं सोना जानकीपुर जूनियर हाईस्कूल में प्रधानाध्यापक दफेदार, विमलादेवी विद्यालय में मौजूद मिले लेकिन यहां भी महेन्द्र सिंह विद्यालय से गायब मिले। पूछने पर बताया गया कि महेन्द्र सिंह एबीआरसी किसी काम से गये हैं।

प्राथमिक विद्यालय दवौआ में ताला पड़ा हुआ है। यहां के अध्यापक अरविन्द व सहायक अध्यापिका अखिलेश कुमारी अनुपस्थित मिलीं। वहीं आंगनबाड़ी केन्द्र में भी ताला लटका मिला।

जेएर्नआ रिपोर्टर के अनुसार प्राथमिक विद्यालय कांधेमई मिलिकिया बंद रहा। यहां तैनात प्रदीप पाल व सहायक अध्यापक शिव मोहन, शिक्षामित्र मुलायम विद्यालय को देखने तक नहीं आये। ग्रामीणों के अनुसार यहां की शिक्षा व्यवस्था भगवान भरोसे चल रही है।

जूनियर हाईस्कूल कांधेमई में शिक्षण कार्य कर रहे राजेश यादव ने सुबह विद्यालय खोला लेकिन यहां तैनात सहायक अध्यापिका चारू गंगवार विद्यालय देखने तक नहीं आयीं। जिन्होंने बच्चों को छुट्टी या पढ़ाई की सूचना दिये बगैर खुद अनुपस्थित रहीं। बच्चे भी इधर उधर खेलते रहे।

प्राथमिक विद्यालय भारत नगर खुला पाया गया जहां सभी अध्यापक मौजूद थे। वहीं प्राथमिक विद्यालय बबरारा में सहायक अध्यापिका रेनू दीक्षित विद्यालय में बैठी मिलीं व बच्चे इधर उधर खेल रहे थे। विद्यालय खुला होने के बाद भी बच्चे कम आये।

प्राथमिक विद्यालय जानकीपुर पूरी तरह से बंद मिला जहां तैनात प्रधानाध्यापक सुनील पाल, सहायक अध्यापक भूपेन्द्र यादव, सहायक अध्यापिका प्रीति यादव डयूटी से गायब रहे। विद्यालय में पूरी तरह से छुट्टी मना ली गयी।

प्राथमिक विद्यालय डुडियापुर में सुबह से ही ताला लटका रहा। यहां तैनात प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार, सहायक अध्यापक अवनीश, सहायक अध्यापिका सोनम ने बिना छुट्टी के अपने स्तर से ही छुट्टी मना ली।