जिला मुख्यालयों को चार लेन की सड़कों से जोड़ने तथा नई दिल्ली को लखनऊ से जोड़ने के लिए न्यूनतम दूरी की परियोजना तत्काल तैयार करने के निर्देश दिए गये हैं। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुधवार को लोक निर्माण, वन एवं पर्यटन विभाग के कार्यों की समीक्षा करने के दौरान इस आशय के निर्देश दिए।
श्री यादव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन सेतुओं की आधारशिला रखी जा चुकी है उनका निर्माण कार्य एक वर्ष में पूरा कर लिया जाय। उन्होंने लोक निर्माण, वन एवं पर्यटन विभाग के कार्यों की समीक्षा एवं योजनाओं की जानकारी हासिल करने के बाद अधिकारियों को निर्देश दिए कि मार्ग एवं पुलियों का निर्माण समय एवं उच्च गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाय। उन्होंने कहा कि मई 2007 से पहले जिन सेतुओं की आधारशिला रखी जा चुकी है और उनका निर्माण कार्य रोक दिया गया था उस काम को एक साल में पूरा कर लिया जाय।
उन्होंने कहा कि मई 2007 के बाद जिन सेतुओं की आधारशिला रखी गई है उनकी कार्ययोजना की शर्तों के अनुसार काम समय से पूरा किया जाय। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान जनता से किए गए वायदों को अधिकारी गंभीरता से लेते हुए लागू करें। मुख्यमंत्री ने लखनऊ से रायबरेली के लिए प्रस्तावित चार लेन सड़क की समीक्षा करते हुए कहा कि रायबरेली से इलाहाबाद तक के मार्ग को भी चार लेन का बनाया जाय। उन्होंने कहा कि यदि इस कार्य में कोई बाधा आ रही है तो भारत सरकार के सम्बंधित मंत्रालय से सम्पर्क कर समस्या का निराकरण किया जाय।
यादव ने परियोजनाओं में आ रही समस्याओं के तत्काल समाधान के निर्देश देते हए कहा कि वन विभाग सहित सभी सम्बंधित विभाग सड़क परियोजनाओं को प्राथमिकता देते हुए अपने विभाग से सम्बंधित समस्याओं का तत्काल निराकरण करें ताकि इन सड़कों का लाभ प्रदेश की जनता को शीघ्र मिल सके।
उन्होंने कहा कि मार्गों के रखरखाव तथा निर्माण के लिए प्रभावी नीति लागू की जाय जिसमें सड़क का निर्माण करने वाली संस्था को निर्धारित समय तक उसके रखरखाव की जिम्मेदारी सौंपी जाय। उन्होंने राजकीय निर्माण निगम को कन्नौज एवं आजमगढ़ में निर्माणाधीन मेडिकल कालेजों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गांवों के सभी मजरों को सम्पर्क मार्गों से जोडे़ जाने को प्राथमिकता दी जाय।