डीएम के आदेश के बावजूद नहीं खुले स्कूल, पोलियो अभियान औंधे मुहं धड़ाम

Uncategorized

फर्रुखाबादः जिलाधिकारी सच्चिदानंद दुबे द्वारा जारी आदेश के अनुसार आज रविवार को भी सभी प्राथमिक विद्यालय खुलने के साथ बच्चों को मिड डे मील खिलाने के आदेश जारी किये गये थे। इसके बावजूद भी ज्यादातर विद्यालयों में ताले लटके रहे और कुछ खुले भी तो आधे समय में ही स्कूल में ताला डालकर रफू चक्कर हो गये।

केन्द्र सरकार द्वारा चलाये जा रहे पल्स पोलियो अभियान में काफी हद तक सफलता मिलने के बाद अब प्रशासन पोलियो के प्रति लापरवाही व अनदेखी करता दिखायी पड़ रहा है। जिलाधिकारी सच्चिदानंद दुबे ने स्पष्ट आदेश जारी किये थे कि आज रविवार को पोलियो दिवस होने के कारण प्रत्येक प्राथमिक विद्यालय अपने नियत समय से खुलेंगे। स्कूली बच्चों को मिड डे मील भी दिया जायेगा। लेकिन जिलाधिकारी के आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए अध्यापकों ने ज्यादातर स्कूलों में समय से पहले ही ताले लटका दिये और कही-कहीं तो ताले खुले ही नहीं।

स्कूलों में मिड डे मील के नाम पर धुआं तक नहीं निकला। अध्यापक कोई बहाना बनाकर अपने-अपने स्कूल में  ताला लटकाकर चलते बने। प्रशासन अब अगर इस बात को गंभीरता से नहीं लेगा तो पोलियो का प्रकोप भविष्य में फिर विकराल रूप ले सकता है। बच्चों को स्कूल में रविवार को बुलाने का उददेश्य महज स्कूली बच्चों से पल्स पोलियो का प्रचार कराना ही था। लेकिन यह काम भी बेसिक शिक्षा विद्यालय के अध्यापक जिलाधिकारी के आदेश के बावजूद भी नहीं करा पाये।