फर्रुखाबादः उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षा के आज प्रथम दिन पेपर कुछ सरल आने से परीक्षार्थियों के चेहरे पर मुस्कान दिखी।
हाईस्कूल के आज दो विषय गणित व गृह विज्ञान की परीक्षा थी। पेपर परीक्षार्थियों के हाथ में आते ही उनके चेहरे पर मुस्कान दिखी। क्योंकि ज्यादातर परीक्षार्थियों के अनुसार हाईस्कूल का पेपर सरल था। पेपर सरल देख परीक्षार्थी अपनी-अपनी कापियां भरने में जुट गये।
जनता राष्ट्रीय विद्यालय, राजकीय बालिका इंटर कालेज, म्युनिस्पल इंटर कालेज में परीक्षार्थियों ने बताया कि पेपर उनके अनुसार अच्छा आया है। संभवतः सारे सवाल हल हो जायेंगे। पेपर में पूछे गये सवाल पूरे पाठयक्रम से आये हैं। कोई भी बाहर का प्रश्न नहीं है। गणित के पेपर के अलावा गृह विज्ञान की छात्रायें भी पूरे मन से पेपर हल करने में जुटी थीं।