रखा कालेज में निर्धारित समय से आधे घंटे लेट शुरू हुई बोर्ड परीक्षा

Uncategorized

फर्रुखाबादः उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षायें आज से शुरू हो गयी हैं। आज प्रथम दिन सुबह 7ः30 बजे से शुरू होने वाली परीक्षा सीटिंग प्लान गड़बड़ होने से रखा बालिका इंटर कालेज में परीक्षा तकरीबन आधा घंटे लेट शुरू हो पायी।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की अथक प्रयास के बावजूद भी हाईस्कूल के परीक्षार्थियों को विद्यालय की लापरवाही के चलते परीक्षा के दौरान भटकना पड़ा। वहीं स्कूल के बाहर गेट पर सीटिंग प्लान गड़बड़ देख अभिभावकों ने हंगामा काटा।

सुबह निर्धारित समय पर रखा बालिका इंटर कालेज का गेट तो खुला लेकिन जब हाईस्कूल के परीक्षार्थी अपनी-अपनी सीटों पर बैठ गये तो उन्हें पता चला कि वह गलत जगह बैठे हैं। इधर परीक्षा शुरू होने का निर्धारित समय भी हो गया। कुछ कमरों में सीटिंग प्लान गड़बड़ होने की सूचना मिलते ही मौके पर स्कूल प्रशासन ने पहुंचकर जैसे-तैसे व्यवस्था को दुरुस्त किया। तब जाकर तकरीबन 7ः55 बजे तक गलत सीटिंग प्लान से बैठे परीक्षार्थियों ने सही सीट पाकर राहत की सांस ली।

कालेज की प्रधानाचार्या रोजमेरी चन्द्रा ने बताया कि उनके स्कूल में 416 परीक्षार्थी 13 कमरों में परीक्षा दे रहे हैं। जिसमें से 100 परीक्षार्थी गणित के 316 गृह विज्ञान के हैं। उनके कालेज में 10 कालेजों की छात्राओं के सेन्टर आये हैं। उन्होंने बताया कि पहला दिन होने के कारण छात्रायें गलत जगह बैठ गयीं थीं। अब व्यवस्था सुधार दी गयी है।