कोतवाली से चंद कदम की दूरी दलितों पर सपाइयों का हमला, कई घायल

Uncategorized
:पूरे दिन पुलिस के चक्कर लगता रहा पीड़ित परिवार:
फर्रुखाबाद:   फतेहगढ़ में कोतवाली से चंद कदम की दूरी पर सपाईयों ने एक दलित परिवार पर हमला बोल कर महिलों सहित कई को घायल कर दिया।
सपा प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव की अपील के बावजूद सपाई दलितों के साथ बदसलूकी से मान नहीं रहे हैं। कोतवाली के पास भूसा मंडी में होली के दिन एक जाटव परिवार पर खुद को सपाई बताने वाले लोगों ने हमला कर दिया। भूसा मंडी में रामू की कबाड़े की दूकान है। उसका चार साल का बेटा आदर्श दुकान पर था। रामू पास में ही अपने घर पर खाना खाने गया था। इतने में बंगाली और बबलू यादव समेत एक दर्ज़न लोगों ने आकर आदर्श से उसके पिता के बारे में पुछा। इतने में रामू घर से वापस आ गया। जैसे ही रामू इन लोगों के सामने आया वैसे ही सपाई उसपर टूट पड़े। बीच बचाव के लिए आई उसकी माँ और पत्नी से भी मारपीट की गयी। रामू के भाई श्यामू ने बताया कि हमलावर गाली देते हुए खुले आम चेतावनी दे रहे थे कि अब हमारी सरकार है। घटना के बाद पीड़ित कोतवाली गए तो उनकी रिपोर्ट लिखी नहीं गयी। बाद में पीड़ित परिवार के लोग एस पी के आवास पर पहुंचे। एस पी भी आवास पर नहीं थे।  कोई पुलिस अधिकारी घटना के बारे में जानकारी देने को उपलब्ध नहीं हुआ। समाचर लिखे जाने के समय तक घटना की घटना की एनसीआर दर्ज कर ली गयी थी। जवाबी एनसीआर की भी तैयारी चल रही बतायी गयी है।