कोई जीता, कोई हारा मगर 42103 पाठको के साथ चेम्पियन बना JNILIVE.COM

Uncategorized

फर्रुखाबाद: तीन साल में 42103 पाठक संख्या के साथ JNI का वेब मीडिया www.jnilive.com वेब अखबार फर्रुखाबाद के मीडिया प्रेमिओ की पहली पसंद बन गया| 1.15 लाख मोबाइल धारको तक एसएम्एस अलेर्ट्स से खबर पहुचाने में JNI पहले ही फर्रुखाबाद की सबसे बड़ी मीडिया का खिताब हासिल कर चुका है| अब चुनाव परिणाम जानने के लिए एक ही दिन में 42103 कंप्यूटर और मोबाइल (जी पी आर युक्त) पर वेब अख़बार पढ़े जाने का रिकॉर्ड भी 6 फरबरी 2012 को दर्ज हो गया है| गूगल के पाठक मापक साईट की रिपोर्ट के मुताबिक कुल 42103 पाठक वेबसाईट पर आये जिसमे से 80 प्रतिशत जनता ने फर्रुखाबाद की लोकेशन दर्ज करायी| लगभग 8000 पाठको ने जनपद से बाहर रहकर इस वेबसाईट से चुनाव परिणाम की जानकारी ली| इस कामयाबी में JNI के रिपोर्टर की टीम ने सबसे बढ़िया काम किया| कई बार तो मतगणना पंडाल में चक्रवार घोषणा से पूर्व ही JNI की वेबसाईट पर गणना अपडेट हुई और मोबाइल पर SMS की घंटी बज गयी| पंडाल में मौजूद तमाम पत्रकारों को भी JNI के SMS ने चक्रवार बढ़त से अवगत कराया| वहीँ दिल्ली में बैठे बड़े नेता भी JNI की वेबसाईट और JNI SMS से अपडेट हुए| तो वहीँ दूर दराज गाँव में बैठे ग्रामीणों ने भी मोबाइल पर वेबसाईट खोल चुनाव परिणाम पल पल में जाना| है न कमाल की बात!

सबसे फसे चुनाव परिणाम फर्रुखाबाद सदर सीट का परिणाम जब तक JNI ने घोषित नहीं किया फर्रुखाबाद की जनता ने यकीन नहीं किया| भले ही विजय के 147 वोट से जीतने की खबर फोन द्वारा बाहर आ गयी हो मगर बिना JNI की पुष्ठी के लोगो को यकीन नहीं हुआ| यहाँ तक कि मतगणना पंडाल में मौजूद लोगो ने भी| इसके लिए फर्रुखाबाद की जनता का इस विश्वास के लिए बहुत बहुत धन्यबाद- सम्पादक