फर्रुखाबादः शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बीबीगंज कंझियाना निवासी रमेश की 20 वर्षीय पुत्री साधना ने मां की बदचलनी से परेशान होकर फांसी लगाकर जान दे दी।
मृतक साधना के छोटे भाई सौरभ ने बताया कि मेरी मां के चले जाने से पूरे परिवार को बेइज्जती का सदमा झेलना पड़ा। इस अपमान का सादमा मेरी बहन साधना झेल नहीं पायी और आज घर पर कोई नहीं था तब साधना ने सिलेण्डर पर खड़े होकर अपने दुपट्टे से छत के कड़े से फ़ासी लगाकर आत्महत्या कर ली।
साधना के आत्महत्या करने की खबर जंगल की आग की तरह मोहल्ले में फैल गयी। साधना के घर पर देखने वालों की भारी भीड़ जमा हो गयी। किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने शव को उतरवाया।
सौरभ ने बताया कि उसके पिता रमेश तकरीबन 12 वर्ष पहले ही घर छोड़कर चले गये थे। कुछ वर्षों बाद हमारे घर वालों ने उनको स्वर्गीय मान लिया। मेरे परिवार में साधना के अलावा दो बहने आरती व रीना हैं। साधना हम सभी से बड़ी थी। पिता के घर पर न रहने व मां के बदचलनी के चलते मेरे चाचा दिनेश हम लोगों की देखभाल करते हैं।
सौरभ ने बताया कि उसकी मां मिथलेश के मोहल्ले के ही अनिल पुत्र भगवानदास से अवैध सम्बन्ध थे। जिसके चलते वह कुछ दिन पूर्व बजरिया पुल के नीचे आपत्ति जनक स्थिति में पकड़े गये थे। पुलिस द्वारा उनको हड़काकर छोड़ दिया गया था। लेकिन मेरी मां मिथलेश अपनी आदतों से बाज नहीं आयीं और बीते 22 दिन पूर्व घर से फरार हो गई।
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे फर्रुखाबाद कोतवाली प्रभारी कालूराम दोहरे ने जांच पड़ताल शुरू कर दी।