विकास, रोजगार व साम्प्रदायिक सौहार्द को देंगे प्राथमिकता: डा0 अनुपम दुबे–
फर्रुखाबादः सदर विधानसभा क्षेत्र से बार एसोसिएशन समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी डा0 अनुपम दुबे ने आज अमेठी कोहना, महादेव स्ट्रीट कूंचा भवानीदास, नाला सिम्त सुमाल, बाला जी पुरम, पचपुखरा आदि क्षेत्रों में व्यापक जनसम्पर्क किया।
जनसम्पर्क के दौरान प्रत्याशी अनुपम दुबे ने मतदाताओं से मिल रहे अपार जनसमर्थन के लिए उनका आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिस तरह फर्रुखाबाद की जनता सड़कों पर सैलाब की तरह उतर कर उनका समर्थन कर रही है ठी उसी तरह वह भी विकास की वह मशाल जलायेंगे जो कभी बुझेगी नहीं।
उन्होंने कहा कि विकास, रोजगार व साम्प्रदायिक सौहार्द उनकी प्राथमिकताओं में शामिल हैं। श्री दुबे ने टूटी सड़कों, बजबजाती नालियों व गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों के लिए चलायी जा रही विकास योजनाओं में भ्रष्टाचार के लिए पूर्ववर्ती जनप्रतिनिधियों को जिम्मेदार ठहराया।
डा0 अनुपम दुबे की पत्नी श्रीमती मीनाक्षी दुबे ने भी गंगानगर व आस पास के क्षेत्रों में प्रचार कर दुबे के पक्ष में माहौल बनाया। इस दौरान महिला मतदाताओं ने उन्हें जीत का आशीर्वाद दिया।
जन सम्पर्क के दौरान ओमप्रकाश, रामदीन सभासद, अतुल दुबे, छोटे शुक्ला, पप्पन मियां, सुनील गांधी, रत्ना मिश्रा, गुड्डू दुबे, लकी मिश्रा, सोहेल फरुखी, शिवओम अग्निहोत्री, आदेश गुप्ता, अशोक बाथम, सौरभ श्रीवास्तव, संजीव कुमार आदि समर्थक साथ रहे।
राष्ट्रीय लोकमंच की विशाल जनसभा 14 को
राष्ट्रीय लोकमंच के राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष ओवैदुल्ला आजमी, राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी अरविंद सिंह 14 फरवरी को दोपहर 1 बजे क्रिश्चियन इण्टर कालेज के मैदान में चुनावी सभा को सम्बोधित करेंगे।
स्वर्णकारों ने किया मोहन अग्रवाल का जोरदार स्वागत
फर्रुखाबादः जनक्रांति पार्टी के सदर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी मोहन अग्रवाल ने सघन जनसम्पर्क कर लोगों का सहयोग व भरोसा बटोरा।
मोहन अग्रवाल ने आज शांतीनगर पजाबा, नगला गिहार, नाला मछरट्टा, साहबगंज चौराहा, लकूला में जनसम्पर्क किया।
जनसम्पर्क के दौरान मोहन अग्रवाल का चौक कटरा डबरूनाथ में सर्राफा व्यवसायियों ने जोरदार स्वागत किया व जीत का भरोसा दिलाया। इस दौरान मोहन अग्रवाल जिंदाबाद के नारे गूंजते रहे। उन्होंने कहा कि संसद में 52 प्रतिशत नेता भ्रष्ट व अपराधी हैं। जो चुनाव जीतने के बाद सिर्फ अपना ही भला कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि अगर मैं सत्ता में आया तो ऐसे लोगों को बख्सा नहीं जायेगा।
इस मौके पर दिनेश वर्मा पप्पू, विनोद वर्मा, सुशील वर्मा, राम सिंह वर्मा, सुरेश वर्मा, विजय वर्मा, पप्पन वर्मा, छोटेलाल वर्मा, कृपा शंकर वर्मा आदि ने मोहन अग्रवाल को समर्थन देने का एलान किया।
इसके अलावा मोहन अग्रवाल की पत्नी मुदिता अग्रवाल ने अपनी ननद इंदू गर्ग, अंकिता अग्रवाल व बहनोई दीपक अग्रवाल के साथ आवास विकास कालोनी में सघन जनसम्पर्क किया। इनके साथ पूर्व मिस फर्रुखाबाद स्वाती भारद्धाज, निहारिका पटेल, चांदनी सिंह आदि मौजूद रहीं।