फर्रुखाबादः एक महीने चले माघ मेले में प्रति दिन हजारों श्रद्धालु गंगा में स्नान करके पुण्य लाभ कमाते हैं। वहीं आज पूर्णिमा पर गंगा भक्तों की भारी भीड़ स्नान करने के लिए विभिन्न गंगा घाटों पर पहुंची।
बीती रात्रि से ही श्रद्धालुओं का घाटों पर पहुंचना शुरू हो गया था। सुबह होते-होते सड़क के दोनो तरफ लम्बी-लम्बी लाइने लग गयीं व घाटों पर पूजा अर्चना के साथ लोगों ने गंगा में डुबकी लगाकर कथा इत्यादि का आयोजन कराया।
घटियाघाट के पुल पर श्रद्धालुओं के अधिक भीड़ होने से वाहनों का आवागमन ठप रहा। पुलिस मसेनी चौराहे से आगे वाहनों को नहीं जाने दे रही थी। वहीं दूसरी तरफ चाचूपुर के पास पुलिस ने वाहन रोकने के लिए बैरियर लगा रखा था। इसके बावजूद भी रामनगरिया मेले के अंदर वाहनों का अतिक्रमण साफ दिखा।
रामनगरिया मेले में आज कुम्भ जैसा नजारा था। जितना आदमी गंगा जी में डुबकी लगाकर वापस जा रहा था उससे कई गुना अधिक लोग स्नान के लिए घटियाघाट पहुंच रहे थे।
गंगा घाट पर जगह-जगह भक्तिमय गीतों संगीतों की आवाज गंूजती दिखायी दी। वहीं कुछ मासूमों के संगीत बादन पर लोगों ने दांतों तले उंगलियां दबा लीं। जगह-जगह लगे पान्डालों में कथा आदि का आयोजन हुआ।
गंगा भक्तों ने बाबाओं व कन्याओं को को जलेबी आदि खिलाकर व दक्षिणा देकर पुण्य लाभ प्राप्त किया।
गंगा जी का पानी अत्यधिक गंदा होने पर भी लोगों की श्रद्धा कम नहीं दिखी। दूर दराज से आये लोग बड़े ही श्रद्धा भाव से गंगा में डुबकी लगा रहे थे। लेकिन कई साधु संत तो त्यौहार होने के बावजूद भी नलों पर नहाते नजर आये।