सर्दी में भी निर्वाचन अधिकारी पर साफ दिखा गर्मी का एहसास

Uncategorized

फर्रखाबाद: बसपा प्रत्याशी उमर खां के पर्चे पर आपत्ति पर बहस व उसके निस्तारण के लिये दिन भर चली कवायद के दौरान फरवरी के शुरुआती दिनों में गुलाबी सर्दी के बावजूद माहौल की गर्मी का असर निर्वाचन अधिकारी एके लाल पर भी साफ नजर आया। बहस के दौरान व निर्णय सुनाये जाने तक वह अपने माथे पर आने वाली पसीने की बूंदो को बार बार पोंछते नजर आये। उनके न्यायाल कक्ष के बाहर दोनों ओर के समर्थकों की भारी भीड़ को लेकर भी प्रशासन चिंतित रहा। सायंकाल तो कलक्ट्रेट पर काफी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया व गेट के बाहर किसी अप्रिय घटना से निबटने के लिये एक ट्रक  पीएसी भी तैनात कर दी गयी।

शुक्रवार को बसपा  प्रत्याशी उमर खां के नामांकन पर कांग्रेस प्रत्याशी लुइस खुर्शीद की आपत्ति पर हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट के वकीलों की बहस से ले कर निर्णय सुनाये जाने तक सदर विधानसभा के बतौर निर्वाचन अधिकारी तैनात प्रोमोटी पीसीएस अधिकारी एके लाल कई बार अपने माथे पर बार बार आ जाने वाली पसीने की बूंदों को पोंछते नजर आये। वकीलों की गर्मा गर्म बहस के दौरान  डायस के सामने दोनों ओर के समर्थकों व वकीलों के जमावड़े ने भी माहौल को गर्मा रखा था। एक ओर से पक्ष रखने के दौरान दूसरे पक्ष के समर्थकों द्वारा टीका टिप्प्णी करने को लेकर भी कई बार पीठ से शिकायत की गयी। आखिर एसडीएम एके लाल ने सीओ सिटी को बुलाया व उन्होंने पहुंचकर अनावश्यक लोगों को बाहर निकाला।