यूपी चुनाव: किन्‍नर ने उड़ा रखी है बड़े-बडे़ प्रत्‍याशियों की नींद

Uncategorized

अयोध्‍या। यूपी में विधानसभा चुनावों को लेकर जहां एक तरफ रस्‍सा-कस्‍सी शुरु हो गई है वहीं दूसरी तरफ अयोध्‍या विधानसभा सीट का चुनाव काफी रोचक हो गया है। खुद को राम का सच्‍चा अनुयायी बताने वाले किन्‍नर गुलशन उर्फ बिन्‍दू चुनावी मैदान में उतर कर अन्‍य प्रत्‍याशियों की धड़कने बढ़ा दी है। खैर बिन्‍दू को कितना वोट मिलेगा वह जीतेगी या नहीं यह तो बाद की बात है मगर अयोध्‍या में इस समय चुनावी प्रचार खासा रोमांचक हो गया है।

बिन्‍दू के चुनाव प्रचार के लिये मशहूर रियलटी शो बिग बॉस की लक्ष्‍मी, गोरखपुर की पूर्व मेयर आशा देवी, मध्‍य प्रदेश की पूर्व विधायक शबनम समेत देश के कई कोने से किन्‍नर राम जन्‍म भूमि पहुंच चुके हैं। खास बात तो यह है कि बिन्‍दू को महिलाओं और समाज के दबे कुचले तबके के लोगों का पुरजोर समर्थन मिल रहा है।

गुलशन उर्फ बिन्‍दू के प्रचार में किन्‍नरों के साथ ही युवकों का हुजूम निकलता है। वह अपने आप को राम का सच्‍चा अनुयायी बताती है। कुछ किन्नरों की सुन्दरता को देख लोग दांतों तले अंगुली दबा लेते हैं। उनकी पहली प्रतिक्रिया होती है ‘क्या किन्नर भी इतने सुन्दर होते हैं’। गुलशन का कहना है कि रामायण और रामचरित मानस में भी लिखा है कि राम के वन जाते समय नर नारी सभी कुछ दूर के बाद वापस आ गये थे लेकिन किन्नरों का हुजूम उनके साथ बहुत दूर गया था इसलिए राम के आदर्शों पर नर और नारियों से ज्यादा किन्नर चलते हैं।

आपको बताते चलें कि अयोध्‍या विधानसभा में 3 लाख से ज्‍यादा मतदाता हैं। इस सीट पर राम मंदिर आंदोलन के चरम पर पहुंचने के समय (1991) से अबतक लगातार भारतीय जनता पार्टी का कब्‍जा है। भाजपा के लल्‍लू सिंह यहां के विधायक हैं। समाजवादी पार्टी ने छात्र नेता तेज नारायण उर्फ पवन पांडेय को उम्मीदवार बनाया है जबकि बहुजन समाज पार्टी से व्यापारी नेता वेद गुप्ता प्रत्याशी हैं। कांग्रेस ने राजेन्द्र प्रताप सिंह को उम्मीदवार बनाया है। पीस पार्टी से राजन मिश्र उम्मीदवार हैं। देश भर से यहां पहुंच रहे किन्नरों को देखने की ललक भी स्थानीय लोगों में देखी जा रही है।