फर्रुखाबादः डा0 राममनोहर लोहिया अस्पताल में आज डाक्टरों ने बारिश का जमकर लुत्फ उठाया। अधिकांश डाक्टरों के कक्षों में डाक्टर न होने से सन्नाटा पसरा रहा। डाक्टरों के इंतजार में मरीज भटकते रहे।
बारिश ने सुबह से ही मौसम को बिगाड़ रखा था। हमेशा लेट आने वाले लोहिया अस्पताल के डाक्टर आज भी अपने आदत से बाज नहीं आये। बारिश होने की बजह से दूर दराज से मरीजों की संख्या थोड़ी कम रही। जो आये भी उन्हें डाक्टर के अभाव से अस्पताल में इधर उधर भटकना पड़ा।
चिकित्सकों के अपने कक्षों में न बैठने व बारिश में मरीज कम आने का बहाना मरीजों पर भारी पड़ गया। ओपीडी के गेट पर व चिकित्सक के कक्षों के बाहर मरीज अपना पर्चा लिए भटकते रहे।
सीएमएस ए के पाण्डेय ने जेएनआई को फोन पर बताया कि मैं अभी कानपुर जा रहा हूं। लोहिया में किसी प्रकार का कोई अवकाश नहीं है। इस सम्बन्ध में जानकारी की जायेगी।
लावारिश के इलाज में लापरवाही
फर्रुखाबादः लोहिया अस्पताल के इमरजेंसी बार्ड में भर्ती एक अज्ञात व्यक्ति तकरीबन बीते तीन चार दिन पहले भर्ती कराया गया था। उसके सिर में गंभीर चोट है।
इमरजेंसी बार्ड में उस लावारिश व्यक्ति की चिकित्सा को लेकर डयूटी पर तैनात चिकित्सक बिलकुल चिंतारहित नजर आ रहे हैं। कई दिनों से उस लावारिश व्यक्ति की खून से सनी चादर तक नहीं बदली गयी। जिससे उस व्यक्ति के पास बहुत बुरी बदबू आ रही है। मरीज अभी होश में नहीं आया है।
जे एन आई ने जब डयूटी पर तैनात महिला चिकित्सक से इस बारे में जानकारी चाही कि इस मरीज के पास इतनी गंदगी क्यों है तो उन्होनंे भौहें टेड़ी करते हुए कह दिया कि अरे यह तो लावारिश है। इससे एक बात तो साफ है कि सम्बंधित चिकित्सक इस बात से बिलकुल बेफिक्र हैं कि इस लावारिश व्यक्ति की कोई सुनने वाला नही ंतो फिर हम क्यों सुनें।