डी. एलवर्ट मनोहर लेंगे फर्रुखाबाद के प्रत्याशियो से खर्च का हिसाब

Uncategorized

फर्रुखाबाद: वरिष्ठ आयकर अधिकारी डी. एलवर्ट मनोहर को निर्वाचन आयोग ने जिले में व्यय प्रेक्षक के रूप में तैनात किया है। मनोहर 24 जनवरी की रात तक फर्रुखाबाद में डेरा डाल देंगे|

ज्ञात हो कि फर्रुखाबाद जनपद की चारो सीटो के लिए नामांकन 25 जनवरी से शुरू होगा| इसीलिए नामांकन से एक दिन पूर्व व्यय प्रेक्षक यहां आकर प्रत्याशियों के खर्चे की निगरानी करना शुरू कर देंगे| चुनाव आयोग के निर्देशन पर जिला प्रशासन चारो विधानसभा क्षेत्रों में चार अलग-अलग प्रेक्षक पहले ही तैनात कर चुका है। मुख्य प्रेक्षक भी एक फरवरी तक अपना काम संभाल लेंगे।

उम्मीदवारों को व्यय विवरण के लिए रजिस्टर भी उपलब्ध कराये जायेंगे| नामांकन के दिन प्रत्याशियों को यह रजिस्टर वितरित किये जायेंगे। इन्हीं रजिस्टरों पर प्रत्याशियों को व्यय का विवरण प्रस्तुत करना होगा। यह रजिस्टर राजकीय प्रेस से छपाये गये हैं। वहां से जिला निर्वाचन कार्यालय को भेजे जायेंगे।