शहर में दलित-मुस्लिम गठबंधन खिला सकता है गुल

Uncategorized

फर्रुखाबाद: सदर विधान सभा सीट पर दलितों व मुस्लिम मतों को ४० प्रतिशत गठबंधन गुल भी खिला सकता है।

सदर विधान सभा सीट पर मतदाताओं की दृष्टि से जहां पिछड़ा वर्ग् के सर्वाधिक ३८ प्रतिशत मत हैं। इनमें यादव १३ लोधी १० व कुर्मी ४ प्रतिशत हैं। मूल रूप से शहरी सीट होने के कारण यहां पर सवर्ण मतदाताओं का प्रतिशत भी लगभग ३२ प्रतिशत है। इनमें ११ प्रतिशत ब्राह्मण, ९ प्रतिशत ठाकुर, ८ प्रतिशत वैश्य व ४ प्रतिशत अन्य कायस्थ आदि जाति के मतदाता हैं। सदर विधानसभा क्षेत्र में कुल लगभग १८ प्रतिशत मतदाता दलित वर्ग से भी हैं। जिनमें सर्वाधिक १२ प्रतिशत जाटव, २ प्रतिशत धोबी व ४ प्रतिशत अन्य जातियां सम्मिलित हैं।

विधानसभा क्षेत्र में कुल लगभग १२ प्रतिशत मुस्लिम मतदाता हैं। इस प्रकार एक मुश्त वोटिंग के लिये चर्चित मुस्लिम मतदाता यदि बसपा के दलित वोट के साथ जुड़े या सपा के पिछ़ड़ा वर्ग के मतों के साथ जुड़े तो परिणाम कुछ भी हो सकते हैं।