रिफिलिंग की दुकान में बमों की तरह फटते रहे गैस सिलेंडर

Uncategorized

राजेपुर(फर्रुखाबाद) : राजेपुर मुख्य बाजार में मंगलवार को उस समय भ्रगदड़ मच गयी जब एक रिफिंलिंग की दुकान में अचानक आग लगने से दुकान के अंदर रखे सिलेण्डर बमों की तरह फटने लगे।आस पड़ोस के दुकानदार आनन फानन में दुकानों के शटर गिराकर जान बचाकर भागे। आग इतनी जबर्दस्त थी कि लोगों के पास दूर से तमाशा देखने के अतिरिक्त कोई विकल्प नहीं था। घटना के लगभग एक घंटे बाद पहुंची दमकल ने किसी प्रकार आग पर काबू पाया।

विदित है कि विद्युत कटौती और गैस कनेक्शनो   की मारामारी के बीच शहर से लेकर गांव तक छोटे सिलेण्डरों की विक्री और उनकी रिफिलिंग का धंधा जोरों पर है। मजे की बात है कि गैस रिफिलिंग जैसे खतरनाक काम को रोकने के लिए प्रशासन की ओर से आज तक कभी कोई गंभीर पहल नहीं की गयी। गैस ऐजेंसियों से ब्लैक में सिलेण्डर लेकर चार गुना अधिक कीमत पर ब्लैक में बेचने वाले इन रिफिलिंग दुकानदार का नीचे से ऊपर तक अच्छा खासा जाल है। यही कारण है कि पूर्ति विभाग के अधिकारी ये कहकर अपने हाथ झाड़ लेते हैं कि जब इन छोटे सिलेण्डरों के निर्माण पर कोई रोक नहीं है तो फिर इनके व्यवसाय पर रोक कैसे लगा सकते हैं। अक्सर इस प्रकार की दुकानों में आग लगने की स्थिति में गंभीर दुर्घटनायें होती रहतीं हैं।

इसी प्रकार का एक वाकया मंगलवार को राजेपुर मुख्य बाजार स्थित एक रिफिलिंग की दुकान पर सामने आया। नेमकुमार गुप्ता की इलेक्ट्रॉनिक सामान और गैस रिफिलिंग का काम बराबर-बराबर स्थित दो दुकानों में चलता है। मंगलवार सायंकाल किसी प्रकार दुकान में आग भड़क उठी। आग लगते ही दुकान में रखे छोटे-बड़े गैस सिलेण्डर बमों की तरह फटने लगे। धमाकों और आग के कारण नेमकुमार की दुकान की छत तेज आवाज के साथ उड़ गयी। मौके की नजाकत को देखते हुए आस पास के दुकानदार भी अपनी-अपनी दुकानें बंद कर भाग खड़े हुए। आग इतनी भीषण थी कि लोगों के सामने तमाशा देखने के अतिरिक्त कोई विकल्प नहीं था। लगभग एक घंटे बाद पहुंची दमकल ने जैसे-तैसे आग पर काबू पाया।